Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Fire News: थम गए वाहन, सिलेंडर लेकर भागे लोग... होटल डीडी सुइट के रूफ टॉप पर लगी आग से फैली दहशत

    Updated: Sun, 16 Feb 2025 01:31 PM (IST)

    Agra Fire News कमला नगर के सचिन अग्रवाल का डीडी सुईट के नाम से होटल है। इसमें 22 कमरे हैं। रूफ टाप पर आठ ग्राहक मौजूद थे। रसोई की चिमनी में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। कर्मचारियों ने अपने स्तर से आग काबू करने का प्रयास किया लपटें विकराल होती देख कर्मचारियों ने शोर मचाने पर ग्राहक दहशत में आ गए। वहां से भागकर नीचे आ गए।

    Hero Image
    डीडी सुइट होटल एवं रेस्टोरेंट के रूफ टॉप में लगी आग बुझाते दमकलकर्मी।

    जागरण संवाददाता, आगरा। Agra Fire News: कमला नगर बाइपास पर स्थित डीडी सुइट होटल एवं रेस्टोरेंट के रूफ टॉप की रसोई में शनिवार रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। चौथी मंजिल से उठती विकराल लपटाें से अफरातफरी और दहशत फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी मंजिल पर शादी की वर्षगांठ की पार्टी चल रही थी। सात कमरों में लोग रुके हुए थे। रूफ टॉप पर मौजूद ग्राहकों और कर्मचारियों के शोर मचाने पर पांच मिनट में पूरा होटल खाली हो गया। होटल के आसपास रहने वाले लोग दहशत में आ गए।

    होटल डीडी सुईट में रूफ टॉप की रसोई में लगी की लपटों के चलते सर्विस रोड पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। चौथी मंजिल से उठती लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं। छत पर सिलेंडरों तक आग पहुंचने से हादसा बड़ा हो सकता था। होटल के कर्मचारियों और दमकल कर्मियों ने सबसे सिलेंडरों को वहां से हटाया। आग के चलते 40 मिनट तक सर्विस रोड पर वाहनों का आवागमन रुका रहा।

    झोपड़ी का रूप दिया गया था

    होटल की रसोई रूफ टॉप के कोने में है। इसे झोपड़ी का रूप दिया गया है। यहां पर छह सिलेंडर लगे हुए हैं। जिससे रसोई में गैस की आपूर्ति की जाती है। शार्ट सर्किट के चलते लगी झोपड़़ी के चलते विकराल लपटों में बदल गई। चौथी मंजिल पर गैस सिलेंडर आग पकड़ लेते तो बड़ा हादसा हो सकता था। कर्मचारियों ने होटल में लगे अग्निमशन उपकरणों से आग काबू करने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पांच मिनट में पहुंच गईं। जिससे आग को समय रहते काबू करने में मदद मिली।

    हाईवे स्थित होटल डीडी सुइट की छत पर बने रेस्टोरेंट में आग लगने के दौरान गैस सिलेंडर बाहर निकालते पुलिसकर्मी और युवक। जागरण

    रुके हुए लोगों को होटल से बाहर निकाला

    दमकल कर्मियों ने सबसे पहले होटल के कमरों में रुके लोगों के बारे में जानकारी की। उनमें रुके लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद कर्मचारियों की मदद से गैस सिलेंडरों को छत से नीचे लाया गया। प्रत्यक्षदर्शी ऋृषि ने बताया आग की लपटें वाटर वर्क्स और भगवान टाकीज फ़्लाई ओवर से दिखाई दे रही थीं। हादसे के चलते सर्विस रोड पर वाहन रोक दिए गए थे।

    चिमनी में तेल जमने से हादसा

    अग्निशमन अधिकारी सोमदत्त सोनकर ने बताया कि रसोई की चिमनी मे तेल जम जाता है। जिसे समय पर साफ नहीं करने से आग लगने की आशंका बनी रहती है।

    ये भी पढ़ेंः यूपी के इस जिले में शराब, मीट और अंडों की दुकानें बंद... नेशनल हाईवे पर डीएम-एसपी ने देखीं व्यवस्थाएं, ये है वजह

    ये भी पढ़ेंः मैनपुरी से अगवा कर अजमेर में बेचा... फेसबुक पर दोस्ती कर किशोरी से घिनौना काम, हर रोज घुट-घुट मरी लड़की

    रूफ टॉप में पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

    ताजगंज समेत शहर में दर्जनों रूफ टॉप संचालित हो रहे हैं। जिनमें सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। ताजगंज में पिछले वर्ष एक रूफ टॉप में आग लग गई थी।

    comedy show banner
    comedy show banner