Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में शराब, मीट और अंडों की दुकानें बंद... नेशनल हाईवे पर डीएम-एसपी ने देखीं व्यवस्थाएं, ये है वजह

    महाशिवरात्रि के पर्व पर हरिद्वार से गंगा जल भर कर लाने वाले कांवड़ियों के लिए नहटौर-चांदपुर मार्ग पर स्थित शराब मांस और अंडे की दुकानों को बंद कर दिया गया है। प्रशासन का मानना है कि कांवड़ यात्रा के दौरान इन दुकानों के खुले रहने से कांवड़ियों को परेशानी हो सकती है। कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 16 Feb 2025 10:46 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    संवाद सूत्र जागरण हल्दौर/बिजनौर। पुलिस ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हरिद्वार से गंगा जल भर कर लाने वाले कांवडियों के लिए नहटौर-चांदपुर मार्ग पर स्थित शराब, मांस और अंडे की दुकान बंद कराने के लिए कहा। संचालकों को कांवड़ यात्रा के दौरान अपनी-अपनी दुकानें बंद करने की चेतावनी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासनिक अधिकारियों का मानना है कि कांवड़ यात्रा के दौरान मांस मंदिरा की दुकानें खुलने से कांवड़ियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात करने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पुलिस ने कावड़ यात्रा के दौरान कांवड़ मार्ग पर नशे में उत्पात मचाने वाले और शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की हिदायत भी दी है।

    सावधानीपूर्वक आवागमन करने की अपील

    थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान नहटौर- चांदपुर मार्ग पर समस्त किसानों से गन्ना लदे विभिन्न प्रकार के वाहनों को बंद रखने की अपील की है। इसके अलावा विषम परिस्थितियों में गन्ना लदे एवं भारी वजन वाले वाहनों को बेहद सावधानीपूर्वक आवागमन करने की अपील की है।

    भूतपुरी तिराहे के पास हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर निरीक्षण करतीं डीएम जसजीत कौर व एसपी अभिषेक झा। जागरण

    डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण

    आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर शनिवार को डीएम जसजीत कौर और एसपी अभिषेक झा ने तहसील धामपुर के हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे, शेरकोट, भूतपुरी व आसपास के क्षेत्र में कांवड़ रूट व कांवड़ियों के लिए बनाए गए अस्थाई पुलों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियाें को कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिए।

    पुलिस-प्रशासन मुस्तैद

    महाशिवरात्रि से पहले शुरू होेने वाली कांवड़ यात्रा के संबंध में पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है। इसी क्रम में शनिवार की दोपहर डीएम जसजीत कौर और एसपी अभिषेक झा ने विभिन्न स्थानों पर कांवड़ रूटों का निरीक्षण किया। जिसमें धामपुर में हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे समेत शेरकोट के खो नदी के पास नंदगांव व अन्य स्थानों समेत नेशनल हाईवे पर भूतपुरी तिराहे और उत्तराखंड को जाने वाले मार्गों आदि स्थानों पर निरीक्षण किया।

    ये भी पढ़ेंः वृंदावन में हुई अनोखी शादी, कृष्ण भक्ति में रमी ज्योति ने सबकुछ छोड़कर लड्डू गोपाल संग लिए सात फेरे

    ये भी पढ़ेंः 104 दिनों बाद मेहताब बाग में मिली 50 हजार की इनामी डॉगी ग्रे हाउंड... रोते हुए दंपती ने लगाया गले

    पुलों का किया निरीक्षण

    अधिकारियों ने कांवड़ रूट देखे और शिवभक्तों के लिए बनाए गए अस्थाई पुलों का भी निरीक्षण किया। साथ ही स्थानीय ग्रामीणों से भी वार्ता की। उन्होंने शिवभक्तों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली और स्थानीय अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं जल्द पूरी कराने के निर्देश दिए। डीएम व एसपी ने नेशनल हाईवे पर धामपुर, शेरकोट, भूतपुरी और उत्तराखंड को जाने के लिए रूट डायवर्जन को समय से लागू करने, पथ प्रकाश की व्यवस्था, आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता और सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए। एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, सीओ धामपुर सरवम सिंह, थानाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान राजेश सिंह, पवन कुमार आदि ग्रामीण मौजूद रहे।