Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनपुरी से अगवा कर अजमेर में बेचा... फेसबुक पर दोस्ती कर किशोरी से घिनौना काम, हर रोज घुट-घुट मरी लड़की

    Updated: Sun, 16 Feb 2025 09:04 AM (IST)

    Mainpuri News मैनपुरी जिले की एक किशोरी को उसके ही गांव के एक युवक ने फेसबुक पर दोस्ती कर प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसे राजस्थान के अजमेर ले जाकर दोस्तों के हवाले कर दिया। आरोपितों ने किशोरी के फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर उसे साढ़े तीन लाख रुपये में बेच दिया। खरीदार ने किशोरी को खरीदकर उसकी एक युवक से शादी करा दी।

    Hero Image
    Mainpuri News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। विद्यालय जा रही किशोरी को गांव का ही युवक जबरन ले गया था। कार में डालकर इटावा ले गया। नशीला पदार्थ खिलाने के बाद गलत काम किया। इसके बाद राजस्थान के अजमेर में ले जाकर दोस्तों के हवाले कर दिया। दोस्तों ने मानव तस्करी का रास्ता अपनाकर किशोरी के फोटो इंटरनेट मीडिया पर युवा दुल्हन की तलाश लिखकर प्रसारित कर दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौदा होने पर साढ़े तीन लाख रुपये में बेचा गया। खरीदार ने किशोरी को खरीदकर उसकी एक युवक से शादी करा दी। इतना सब होने के बाद भी आठ महीने तक पुलिस को किशोरी को ढूंढ न सकी।

    कुर्रा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोरी कक्षा 11 की छात्रा है। किशोरी के अनुसार, वह बीते साल 18 मई को विद्यालय जा रही थी। रास्ते में गांव का ही नीरज उसे जबरन कार में डालकर इटावा ले गयाा, जहां खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर किशोरी को अचेत कर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद अजमेर, राजस्थान में दोस्तों के पास भेज दिया।

    बेचने के लिए सोशल मीडिया पर डाले फोटो

    अजमेर स्टेशन पर मिले नीरज के दोस्त बाबी और रवि उसे साथ ले गए। आरोपितों ने बिक्री के लिए किशोरी के फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किए। इस बीच किशोरी को अजमेर निवासी आशा जैन ने खरीद लिया और साथ ले गया। उसने भी शादी के लिए दुल्हन की तलाश कर रहे अजमेर के राजगढ़ क्षेत्र के मुहल्ला सुनाहर निवासी विष्णु माली को साढ़े तीन लाख रुपये में बेच दिया। खरीदने के बाद विष्णु ने उससे शादी कर ली।

    आठ महीने तक पुलिस नहीं ढूंढ सकी

    पीड़िता के स्वजन ने प्राथमिकी दर्ज कर कुर्रा पुलिस से किशोरी की तलाश कराए जाने की मांग की, लेकिन आठ माह तक पुलिस किशोरी को बरामद नहीं कर सकी। इंटरनेट मीडिया पर फोटो प्रसारित होने के बाद पुलिस ने 12 फरवरी को किशोरी को अजमेर से बरामद करते हुए आरोपित विष्णु माली को भी गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस मानव तस्करी से जुड़े अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।

    इंटरनेट मीडिया पर फोटो प्रसारित होने के बाद बरामद हुई किशोरी

    न्यायालय में बयान कराने के बाद किशोरी को पुलिस स्वजन के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद किशोरी ने दुखभरी दास्तां सुनाई। किशोरी ने बताया कि गांव के ही एक आरोपित ने उसे दोस्तों के पास अजमेर राजस्थान भेज दिया। जहां उसे बेच दिया गया। इस बीच उसके इंटरनेट मीडिया पर फोटो प्रसारित किए गए। ये फोटो उनके किसी परिचित ने देखे और स्वजन को इसकी जानकारी दी। स्वजन ने पुलिस को इस मामले के बारे में बताया और तब जाकर पुलिस उसे राजस्थान से लेकर आई है।

    युवक से फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

    मानव तस्करी से जुड़े आरोपितों के चंगुल से छूटकर आई किशोरी की दोस्ती आरोपित युवक से फेसबुक पर हुई थी। आरोपित अपने प्रेमजाल में फंसाकर राजस्थान ले गया था। पुलिस द्वारा बरामद की गई किशोरी ने पहले सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था, लेकिन मेडिकल में इसकी पुष्टि नहीं हुई। पुलिस के अनुसार मेडिकल रिपोर्ट में सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि न होने की बात कही गई। पुलिस ने किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म की मामले में मानव तस्करी की धाराओं को बढ़ा दी है। 

    ये भी पढ़ेंः वृंदावन में हुई अनोखी शादी, कृष्ण भक्ति में रमी ज्योति ने सबकुछ छोड़कर लड्डू गोपाल संग लिए सात फेरे

    ये भी पढ़ेंः गला काटा और पीठ पर रख ​दिया सिर... युवक की बेरहमी से हत्या, छिन गया विधवा मां का इकलौता सहारा