गला काटा और पीठ पर रख दिया सिर... युवक की बेरहमी से हत्या, छिन गया विधवा मां का इकलौता सहारा
Firozabad News सोनू के बहनाेई जयप्रकाश का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। इसके बाद भी जिस तरह उसकी सिर काटकर हत्या की गई है। उससे पुलिस अंदाजा लगा रही है कि हत्या किसी एक व्यक्ति नहीं की है। साेनू के मोबाइल की कॉल रिकॉर्ड खंगाल रही है। प्रेम संबंधों में हत्या के एंगल से भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। उत्तर क्षेत्र की बघेल कॉलोनी निवासी युवक का सिर कटा शव मिलने से शनिवार सुबह सत्यनगर मरघटी क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सिर युवक की पीठ पर रखा हुआ था। उसके धारदार हथियार से गर्दन काटने के साथ ही चेहरा भी विकृत करने का प्रयास किया गया था।
दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद स्वजन और अन्य लोगों ने शव को सड़क पर रखकर बाईपास रोड जाम कर दिया। सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी के समझाने पर एक घंटे बाद स्वजन हटे।
25 वर्षीय बेलदार सोनू शुक्रवार शाम पांच बजे अपनी बहन ममता से मुहल्ले में ही एक व्यक्ति से रुपये लेने की बात कह कर पैदल निकला था। इसके बाद देर तक नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की। देर रात उसकी विधवा मां सीता एक मैरिज होम में रोटी बेल कर लौटी तो वह भी बेटे को खोजती रही। सुबह शव मिलने की सूचना पर स्वजन और मुहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए।
पास मिली शराब की बोतल और प्लास्टिक के गिलास
सोनू का गला कटा था। शव के पास शराब की बोतल और प्लास्टिक के कुछ गिलास रखे थे। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद सीओ सिटी अरुण चौरसिया, उत्तर इंस्पेक्टर राजेश पांडेय और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्वजन ने किसी से रंजिश न होने की बात बताई।
मुआवजे की मांग पर अड़े
मां ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी लिखवाई है। दोपहर डेढ़ बजे पोस्टमार्टम के बाद स्वजन ने ककरऊ कोठी और बंबा बाईपास रोड के बीच शव रख कर जाम लगा दिया। वे मुआवजे की मांग कर रहे थे। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद ने मुआवजा दिलवाने का आश्वासन देकर शांत किया। इस दौरान एक घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा। बहनोई जय प्रकाश माहौर ने बताया कि सोनू की शादी नहीं हुई थी।
युवक की हत्या के बाद स्वजन ने लगाया जाम, समझाते पुलिसकर्मी।
सीसीटीवी के बाद हिरासत में लिया युवक
एसपी सिटी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में वह अपने मुहल्ले के पास पुलिया पर चार लोगों के साथ शराब पीता दिखाई दे रहा है। आशंका है कि शराब पीने के बाद उसकी हत्या की गई। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द हत्याकांड का पर्दाफाश किया जाएगा।
हत्या में कई लोग शामिल,
सोनू की जिस बेरहमी से गला काटकर हत्या की गई है उससे वारदात में कई लोगों के शामिल होने की आशंका है। वहीं हत्या का एक कारण प्रेम संबंध भी हो सकता है। पुलिस हर एंगल पर काम कर रही है। सीसीटीवी के साथ ही बेलदार के मोबाइल की काल रिकार्डिंग भी खंगाली जा रही हैं। सीसीटीवी कैमरे में भी वह चार-पांच लोगों के साथ शराब पीते और आते-जाते दिख रहा है। फुटेज के आधार पर पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ेंः वृंदावन में हुई अनोखी शादी, कृष्ण भक्ति में रमी ज्योति ने सबकुछ छोड़कर लड्डू गोपाल संग लिए सात फेरे
ये भी पढ़ेंः UP Weather: यूपी में बादलों की आवाजाही से बदलेगा मौसम, 21 से चढ़ेगा पारा; यहां जानें आज का वेदर अपडेट्स
एसपी सिटी का कहना है कि एक संदिग्ध को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। इधर सोनू की मां सीता का रो-रोकर बुरा हाल था। वह बार-बार यही कह रही थी कि अब मैं किसके लिए जिऊंगी। बेटी और दामाद उसे सांत्वना दे रहे थे।
पिता की 20 वर्ष पहले बीमारी से हुई थी मृत्यु
सोनू की शादी नहीं थी। उसके पिता अमर सिंह की 20 वर्ष पहले बीमारी से मृत्यु हो गई थी। उस समय वह काफी छोटा था। मां सीता देवी ने ही मजदूरी करके उसे पाला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।