Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Green Corridor: एक फोन पर यातायात पुलिस बनाएगी मरीजों के लिए ग्रीन कॉरिडोर, जाम में फंसने से बचाने को नई पहल

    Updated: Sun, 07 Apr 2024 11:48 PM (IST)

    Agra News ग्रीन कॉरिडोर से एंबुलेंस की राह होगी आसान यातायात पुलिस जीरो ट्रैफिक पर देगी रास्ता। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मरीज को ले जा ...और पढ़ें

    Hero Image
    एक फोन पर यातायात पुलिस बनाएगी मरीजों के लिए ग्रीन कारीडोर

    जागरण संवाददाता, आगरा। अब मरीज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने में देरी नहीं होगी। यातायात पुलिस अब एक फोन पर मरीज ले जा रही एंबुलेंस के लिए ततकाल ग्रीन कारीडोर बनाकर रास्ता खाली कराएगी।घर पर किसी के गंभीर बीमार होने पर अन्य वाहनों के लिए भी जरूरत के आधार पर सुविधा दी जाएगी। हादसा होने पर पुलिस की यह व्यवस्था जीवन रक्षा के काफी काम आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी यातायात सैयद अरीब अहमद ने बताया कि पुलिस लाइन स्थित ट्रैफिक कंट्रोल रूम के माध्यम से ग्रीन कारीडोर की सेवा मरीजों को मिलेगी। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंट्रोल रूम के नंबर 9454457886 पर काल करके अस्पताल, एंबुलेंस चालक या स्वजन मरीज को ले जाने के रूट की जानकारी देंगें। अपनी लोकेशन भेजेंगें। कंट्राेल रूम से उस वाहन की लोकेशन को सेटलाइट के माध्यम से देखा जाएगा।

    सीसीटीवी के जरिए रखी जाएगी नजर

    रेड लाइट को ग्रीन कर वाहनों को आगे बढ़ा कर रास्ता साफ करा दिया जाएगा।जरूरत पड़ने पर यातायात पुलिस और थाना पुलिस की भी मदद ली जाएगी।

    ये भी पढ़ेंः Family Dispute: टीवी पर पसंदीदा सीरियल देखने को लेकर पति पत्नी में झगड़ा, नाराज होकर बीवी ने उठाया ऐसा कदम कि थाने पहुंची बात

    पूरे शहर में मिलेगी सुविधा

    एसीपी अरीब अहमद ने बताया कि कहीं हादसा होने पर भी जानकारी देकर सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।पूरे शहर में सेटेलाइट के माध्यम से एंबुलेंस और मरीजों के लिए सुविधा दी जाएगी।

    ये भी पढ़ेंः रवि किशन का राहुल गांधी के नेताओं पर पलटवार, कहा- कांग्रेस कलाकारों को नचनिया और भांड समझती है, महिलाएं ही इनकी जमानत कराएंगी जब्त