नाम NH 719-डी, 88 KM बस 60 मिनट में... ग्वालियर-आगरा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे 30 महीने में बनकर होगा तैयार
Agra Expressway ग्वालियर-आगरा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की बाधा दूर हो गई है। 88 किमी लंबा यह एक्सप्रेसवे एनएच 719-डी कहलाएगा। 4613 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह एक्सप्रेसवे 30 महीने में तैयार होगा। एनएचएआई और जीआर इंफ्रा के बीच अनुबंध हुआ है जिसके अनुसार कंपनी 20 साल तक रखरखाव करेगी। इससे आगरा और दिल्ली की यात्रा आसान हो जाएगी।

जेएनएन, आगरा। ग्वालियर-आगरा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की एक और बाधा दूर हो गई है। 88 किमी लंबे छह लेन के एक्सप्रेस-वे को नेशनल हाईवे नंबर मिल गया है। यह 719-डी होगा। 4613 करोड़ रुपये से बन रहा एक्सप्रेसवे 30 माह में बनकर तैयार होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) और जीआर इंफ्रा के मध्य अनुबंध हो गया है। कंपनी द्वारा 20 माह तक एक्सप्रेस-वे का रखरखाव किया जाएगा।
ग्वालियर से आगरा के मध्य नया एक्सप्रेस-वे बन रहा है। वन विभाग सहित अन्य से अनुमति मिल चुकी है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से एक्सप्रेसवे को हाईवे का नंबर मिलना था। साथ ही एनएचएआइ और जीआर इंफ्रा के मध्य अनुबंध होना था। हाल ही में यह दोनों कार्य हो गए।
अक्टूबर से कंपनी निर्माण शुरू करेगी। कंपनी को स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) बनाकर एनएचएआइ को यह बताना होगा कि वह इस प्रोजेक्ट के लिए पैसा कहां से जुटाएगा। दूसरी तरफ अनुबंध की शर्तों के अनुसार एनएचएआइ को भी अक्टूबर 2025 तक एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करानी होगी। इसमें वन विभाग, राजस्व के साथ ही निजी भूमि भी शामिल है, जिसका अधिग्रहण वर्तमान में एनएचएआइ द्वारा किया जा रहा है।
इन रास्तों से गुजरेगा
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे आगरा के ग्राम देवरी से शुरू होकर राजस्थान के धौलपुर, मध्यप्रदेश के मुरैना से ग्वालियर के ग्राम सुसेरा में खत्म होगा। इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण होने से सिर्फ डेढ़ घंटे में आगरा और साढ़े तीन घंटों में दिल्ली पहुंचा जा सकेगा, क्योंकि ये आगरा से दिल्ली की ओर जाने वाले यमुना एक्सप्रेस−वे से जुड़ा है।
एक साल में करनी होगी फोरलेन हाईवे की मरम्मत
इस प्रोजेक्ट में ही 121 किमी लंबे वर्तमान आगरा-ग्वालियर फोरलेन हाईवे की मरम्मत का काम शामिल है। कंपनी को एक तरीके से इस पूरे हाईवे की मरम्मत भी करानी है। जिन वाहनों को ग्वालियर से सीधे आगरा जाना है। वह सभी एक्सप्रेसवे का सहारा लें। वहीं जिन वाहनों को मुरैना, धौलपुर की ओर जाना है वे वर्तमान फोरलेन हाईवे से होकर गुजर सकते हैं। कंपनी को वर्तमान हाईवे की मरम्मत के लिए सिर्फ एक साल का समय दिया जाएगा यानी अक्टूबर 2026 तक कंपनी को इस हाईवे की मरम्मत का काम पूरा करना होगा।
ये भी पढ़ेंः संभल के चर्चित CO अनुज चौधरी का तबादला, एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सौंपी चंदौसी की जिम्मेदारी
ये भी पढ़ेंः मोटे मुनाफे के झांसे में आकर गई पूरी जीवन की कमाई... सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी से दो करोड़ रुपये की ठगी
ये है प्रोजेक्ट
- 88.400 किमी लंबा बनेगा सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे
- 31 किमी का सफर कम होगा ग्वालियर से आगरा के बीच
- 4613 करोड़ रुपये आएगी लागत
- 30 माह में करना होगा निर्माण
- 20 साल तक रखरखाव भी करेगी कंपनी
- 12 माह में करनी होगी वर्तमान हाइवे की मरम्मत
- 2025 अक्टूबर में शुरू हो सकेगा काम
एनएचएआइ मुख्यालय दिल्ली में कंपनी के साथ अनुबंध हो गया है। अब कंपनी को यह बताना होगा कि वह प्रोजेक्ट के लिए पैसा कैसे जुटाएगी। एनएचएआइ भी अक्टूबर तक जमीन उपलब्ध कराएगी। वहीं 12 माह के अंदर वर्तमान हाईवे की मरम्मत भी करनी होगी। प्रशांत मीणा, मैनेजर एनएचआइ ग्वालियर खंड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।