Agra Crime News: फैक्ट्री में चोरी करने वाले चार बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक घायल
कारखाने में चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक आरोपी शरद उर्फ लल्लू पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की चांदी और एक तमंचा बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सौरव पंकज हिमांशु और शरद उर्फ लल्लू हैं। पुलिस फरार आरोपी अमित को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

जागरण संवाददाता, आगरा। Agra News: थाना एमएम गेट क्षेत्र में कारखाने में नकबजनी और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक आरोपित शरद उर्फ लल्लू पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने ये बदमाश किए गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी की गई चांदी, एक तमंचा बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपितों के नाम सौरव, पंकज, हिमांशु और शरद उर्फ लल्लू हैं।
एसीपी कोतवाली शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि आरोपितों ने पुलिस टीम पर अवैध असलहा से फायर किया था, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपितों का एक साथी अमित मौके से फरार हो गया, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।