Mathura News: 82 किलो चांदी लूट में एक बदमाश ढेर होने के बाद खाैफ, नाम सामने आने पर भूमिगत हुए अन्य डकैत
मथुरा में सराफा कारोबारी के दो बेटों का अपहरण कर 82 किलो चांदी लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुठभेड़ में एक आरोपी को मार गिराया है और एक को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने कई संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी है।

जागरण संवाददाता, मथुरा। आगरा-मथुरा हाईवे पर हिंदुस्तान कालेज के समीप मंगलवार शाम को 82 किलो चांदी लूटने के मामले में गुरुवार देर रात मुठभेड़ में मारे गए साथी व नाम प्रकाश में आने के बाद अन्य डकैत भूमिगत हो गए हैं। पुलिस ने उनकी तलाश में एक दर्जन संदिग्ध स्थानों पर दबिशें दी, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस डकैतों के नजदीक पहुंचकर उनके पीछे लगी हुई है।
आगरा के नकाबपोश छह युवकों ने हथियारों के बल पर मंगलवार शाम साढ़े सात बजे आगरा से चांदी लेकर लौट रहे सराफा कारोबारी हरिओम सोनी के बेटे मुहल्ला पंजाबी पेच निवासी कन्हैया व गौरव को अगवा कर कार में रखी 82 किलो चांदी लूटकर फरार हो गए थे। इसके बाद दोनों युवकों को अछनेरा रोड पर उतार दिया था।
सराफा कारोबारी के दो बेटों को अगवा कर 82 किलो चांदी लूटने का मामला
एसएसपी श्लोक कुमार ने वारदात के राजफाश के लिए आठ टीमें लगाई थी। पुलिस टीमों ने आगरा में 350 सीसीटीवी कैमरे खंगालकर उनकी पहचान कर ली। वारदात में छह लुटेरों के सामने आने पर मुकदमे में डकैती की धारा बढ़ाई गई।
गुरुवार रात साढ़े 12 बजे ग्वालियर बाइपास पर पुलिस ने मुठभेड़ में आगरा के थाना सैंया के धाना तेहरा निवासी नीरज कुमार व पदम सिंह उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से नीरज को हालत गंभीर होने पर आगरा भेजा गया। आगरा में उपचार के दौरान नीरज की मृत्यु हो गई।
एक दर्जन संदिग्ध स्थानों पर दबिश, गिरफ्तारी के लिए पीछे लगी पुलिस
इनके पास से लूटी गई चांदी, पिस्टल व घटना में प्रयुक्त बोलेरो बरामद हुई है। पूछताछ में चार अन्य धाना तेहरा के लव बघेल, रोहित कुमार, सैंया के तेहरा निवासी भोला उर्फ राजकुमार व अछनेरा के हसेला निवासी केपी उर्फ केंद्रपाल के नाम प्रकाश में आए हैं। पुलिस ने घायल पदम उर्फ राहुल को शुक्रवार रात जेल भेज दिया।
अन्य डकैत हुए भूमिगत
इधर साथी के मुठभेड़ में ढेर व नाम प्रकाश में आने पर अन्य डकैत भूमिगत हो गए हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए शनिवार को एक दर्जन संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए पीछे लगी है।
एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही अन्य डकैतों को भी जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
संबंधित खबरः Mathura Encounter: 75 किलो चांदी का लुटेरा मुठभेड़ में ढेर, साथी घायल; अन्य की तलाश में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ेंः Sawan Ka Somwar: 820 वर्ष पुराना महादेव मंदिर है विशेष, पृथ्वीराज चौहान से विशेष संबंध; रोचक है इतिहास
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।