Agra News: चौथी मंजिल से फाइव स्टार होटल की इप्लाई ने लगाई मौत की छलांग; पांच दिन पहले वृंदावन की हिना को मिली थी नौकरी
Agra Latest News In Hindi Today अपार्टमेंट की चौथी मंजिल के फ़्लैट से सितारा होटल की कर्मचारी ने लगाई छलांग। ताजगंज के बुलंद सिटी सोसाइटी की घटना। ताजगंज के सितारा होटल रमाडा में थी कर्मचारी। वृंदावन की रहने वाली हिना को पांच दिन पहले मिली थी नौकरी। सोसाइटी में दो कमरों का फ्लैट किराए पर लिया था। एक कमरे में हिना और दूसरे में दो युवतियां साथ रह रही थीं।

जागरण संवाददाता, आगरा। आगरा में ताजगंज के बुलंद सिटी अपार्टमेंट सोसाइटी में चौथी मंजिल के फ्लैट से बुधवार रात सितारा होटल की कर्मचारी की संदिग्ध हालात में गिरकर मौत हो गई। आशंका है कि कर्मचारी ने फ़्लैट की खिड़की से छलांग लगाई है।
वृंदावन की रहने वाली कर्मचारी हिना पांच दिन पहले ही होटल में फ्रंट आफिस में बतौर स्टाफ नियुक्त हुई थीं।घटना की जानकारी होने पर कर्मचारी के स्वजन आगरा पहुंच गए। कर्मचारी द्वारा आत्महत्या की गई या हादसे में गिरी, पुलिस छानबीन कर रही है।
पांच दिन पहले होटल रमाडा में मिली थी नौकरी
एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया मथुरा के वृंदावन की रहने वाली हिना पुत्री राजकुमार पांच दिन पहले ही ताजगंज के सितारा होटल रमाडा में फ्रंट आफिस में स्टाफ में नियुक्त हुई थीं। कर्मचारी हिना समेत तीन युवतियों ने होटल के पास ही बुलंद अपार्टमेंट सोसाइटी में चौथी मंजिल पर दाे कमरों का फ्लैट लिया था। दोनों युवतियां एक कमरे में रहती हैं। जबकि हिना दूसरे कमरे में अकेले रहती थी।
हिना शादीशुदा थीं। पति कपिल से उनका विवाद चल रहा था। पति सोनीपत में रहते हैं। हिना के 10 वर्ष का एक पुत्र है। वह पिता के साथ रहता है। हिना यहां से पहले मथुरा के एक होटल में कर्मचारी थीं।
बुधवार की रात 11 बजे हिना अपने कमरे की खिड़की से नीचे गिर गई। साथ में रहने वाली युवतियाें और अपार्टमेंट के गार्ड ने इसकी जानकारी सोसाइटी के पदाधिकारियों और पुलिस को दी। हिना को गंभीर हालत में ताजगंज के शांति मांगलिक अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
यहां गुरुवार सुबह हिना की उपचार के दौरान मौत हाे गई। हिना के स्वजन बुधवार रात को ही आगरा पहुंच गए थे। अनुमान है कि हिना ने खिड़की से छलांग लगा आत्महत्या की है।
मामले में पुलिस का कहना है कि मामला आत्महत्या का है या हादसा इसकी जांच की जा रही है। हिना के कमरे की तलाशी ली जाएगी, देखा जाएगा कि उसने कोई सुसाइड नोट तो नहीं छोड़ा है। इसके अलावा हिना के मोबाइल की काल डिटेल भी निकाली जा रही है, इससे कि यह पता लगाया जा सके कि उसने घटना से पहले अंतिम बार किससे बात की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।