UP News: बिजली उपभाेक्ताओं के लिए अच्छी खबर; अब से किस्तों में जमा करें बिजली का बिल, सौ प्रतिशत सरचार्ज में भी मिलेगी छूट
Agra News ओटीएस योजना लागू हो चुकी है। सरचार्ज और ब्याज माफी के तहत बिजली का बिल जमा कर सकते हैं। वहीं इस दिवाली पर भरपूर बिजली मिलेगी। खासकर शाम से लेकर देर रात तक किसी तरह की बिजली कटौती न किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। रोस्टर के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि पूजा और दीपोत्सव के समय पर कटौती न हो सके।

जागरण संवाददाता, आगरा: साहब! मेरे ऊपर 1.5 लाख का बकाया है। जिसे किस्तों में जमा करना चाहता हूं। क्या ये संभव है? हां हां क्यों नहीं। बिल्कुल हो सकता है...। ये संवाद उपभोक्ता पुष्पेंद्र और सिकंदरा उपकेंद्र पर तैनात एसडीओ अक्षय राना का है। पुष्पेंद्र बुधवार को बकाया जमा करने के संबंध में जानकारी करने के लिए वहां पहुंचे थे।
आठ सौ करोड़ रुपया है बकाया
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) का 800 करोड़ रुपये उपभोक्ताओं पर बकाया चला आ रहा है। जिसे जमा किए जाने के लिए उपभोक्ताओं पर भी लगातार दबाव बनाया जा रहा था। पिछले साल से ही बकाएदार उपभोक्ता ओटीएस (एकमुश्त समाधान योजना) आने का इंतजार कर रहे थे।
पिछले साल योजना को लागू नहीं किया गया। जिसके चलते उपभोक्ताओं का इंतजार और बढ़ गया। आखिर यह दिन बुधवार को आ ही गया। मुख्य अभियंता वाणिज्य डा. अनिल पाण्डेय ने बताया कि घरेलू एलएमवी एक किलोवाट भार तक आठ से 30 नवंबर तक पूर्ण भुगतान जमा करने पर 100 प्रतिशत सरचार्ज में छूट प्रदान की जाएगी।
सरचार्ज में भी छूट
इसी प्रकार दूसरे खंड में भी एक से 15 दिसंबर तक पूर्ण भुगतान करने पर 100 प्रतिशत सरचार्ज में छूट दी जाएगी। तीसरे खंड में अगर उपभोक्ता 16 से 31 दिसंबर के बीच में पूर्ण भुगतान करता है तो सरचार्ज में 80 प्रतिशत की ही छूट प्रदान की जाएगी। भार के मुताबिक और खंडों के आधार पर सरचार्ज में छूट का प्रविधान किया गया है। पहले आओ और ज्यादा लाभ पाओ का डीवीवीएनएल ने नारा दिया है।
दीपावली पर निर्बाध बिजली मिलेगी
दीपावली पर निर्बाध बिजली मिलेगी। इसके लिए दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के प्रबंध निदेशक अमित किशोर ने सभी मुख्य अभियंताओं को निर्देश दिए हैं। मैंटीनेंस और रख रखाव के नाम पर शटडाउन और कटौती नहीं की जाएगी। इसकी तैयारी अभी से किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
अधीक्षण अभियंता जटाशंकर मिश्रा ने बताया कि बिजली कटौती न हो इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है।
त्योहार पर मिलेगी निर्बाध बिजली, नहीं होगी कटौती
'बकाएदार योजना का लाभ लिए जाने के लिए उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। पहले आएंगे तो ज्यादा लाभ मिलेगा। ओटीएस का बकाएदारों को अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए।' अमित किशोर, प्रबंध निदेशक डीवीवीएनएल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।