Manisha Murder Case: नाेएडा मनीषा हत्याकांड में आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार; पुलिस को बताया कैसे की हत्या, शिखा और मनीष का क्या था रोल
Baghpat Crime News In Hindi मनीषा की हत्या प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर की थी। सोनीपत जाते समय ग्राम खेवड़ा में सड़क के निकट झाड़ियों में मनीषा का लैपटाप दस्तावेज व अन्य सामान जलाया था। सोनीपत गुरुग्राम समेत कई स्थानों पर फरारी काटी। पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए मंगलवार को अदालत में आत्मसमर्पण करने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

जागरण संवाददाता, बागपत। नोएडा की युवती मनीषा की हत्या के मामले में मुठभेड़ में पकड़े गए 25 हजार रुपये के इनामी आरोपित पवन ने पुलिस को बताया कि मनीषा का उसने दुपट्टे से गला घोंटा, मनीष ने हाथ व शिखा ने पैर पकड़े थे। उसने मनीषा का लैपटाप व अन्य सामान सोनीपत के खेवड़ा में जलाया था। आरोपित पवन को बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
आरोपित को खादर में मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार शर्मा का कहना है कि आरोपित पवन निवासी सिसाना को मंगलवार देर शाम यमुना खादर में मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा, दो कारतूस व तीन खोखे तथा मनीषा की घड़ी व आधार कार्ड बरामद हुआ है।
शिखा के प्रेम प्रसंग में बाधक थी मनीषा
पूछताछ में पवन ने बताया कि उसके व शिखा के प्रेम प्रसंग में मनीषा बाधक बनी हुई थी तथा मनीष को मनीषा की संपत्ति का लालच था। रास्ते से हटाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से मनीष व शिखा के साथ मिलकर मनीषा की हत्या कर शव को ठिकाने लगाया था। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपित पवन को अदालत में पेश किया। उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
पुलिस न पहचान ले, कराई शेविंग
पवन दाढ़ी रखता है। पुलिस के पास पवन के दाढ़ी के ही फोटो थे। पुलिस पहचान न कर पाए, इसलिए पवन ने गौरीपुर मोड़ के निकट एक सैलून पर शेविंग कराई थी।
ये भी पढ़ेंः Agra News: ये कैसी व्यवस्था! हादसे से उजड़ा घर, पथरा गईं परिवारवालों की आंखें, 18 घंटे बाद हुआ शव का पोस्टमार्टम
यह है मामला
ग्राम सिसाना में श्मशान घाट के निकट खाद के गड्ढे में गत दो नवंबर को युवती का जलता हुआ शव मिला था। पुलिस ने पांच नवंबर को केस का राजफाश करते हुए दावा किया था कि गौतमबुद्धनगर के सेक्टर-45 के ग्राम सदरपुर की मनीषा की गत एक नवंबर की रात विवेक उर्फ मनीष (मनीषा के भाई) व शिखा (मनीषा की भाभी) व ग्राम सिसाना निवासी पवन (शिखा के दोस्त) ने दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या की तथा शव सूटकेस में बंद करके कार से पवन सिसाना लेकर आया और पेट्रोल से जलाकर चला गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।