Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IB में तैनाती फिर बनाता रहा वेरिफिकेशन का बहाना, नकली IPS ने सगाई के बाद ससुराल भेजे अश्लील वीडियो

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 08:28 AM (IST)

    एक मैट्रिमोनियल साइट पर फलक मिश्रा नामक एक युवक ने खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो में आईपीएस बताकर युवती से संपर्क किया। उसने अश्लील वीडियो प्राप्त किए और बाद में सगाई के बाद ससुराल वालों को भेजकर रिश्ता तोड़ने की कोशिश की। युवती से पांच लाख रुपये की मांग की गई। कमलानगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    Agra News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। Agra News: मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो में तैनात आईपीएस बताकर युवक ने एक युवती से संपर्क किया। ऑफिस का प्रोसीजर बताकर परिवार के वेरिफिकेशन का बहाना बनाकर महीनों युवती से बात करता रहा। बहाने से उसके अश्लील वीडियो ले लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संदेह होने पर परिवार ने युवती से युवक का नंबर ब्लॉक करवाकर उससे संपर्क खत्म कर दिए। युवती का एक अच्छे परिवार में रिश्ता तय कर रिंग सेरेमनी कर दी। इंटरनेट पर समारोह के वीडियो, फोटो पोस्ट करने पर आरोपित ने रिश्ता तुड़वाने के लिए ससुरालियाें को अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिए। युवती से पांच लाख रुपयों की मांग की। शिकायत पर कमलानगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है।

    स्नातक किए हैं युवती

    युवती की मां ने कमलानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि 21 वर्षीय बेटी ने अभी स्नातक की पढ़ाई की है। वह बेटी की शादी करना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने मैट्रिमोनियल साइट पर बेटी की प्रोफाइल बनाई थी। पति और वह बेटी के लिए साइट पर रिश्ता देख रहे थे। इसी दौरान 22 मार्च को आगरा कैंट के फलक मिश्रा नाम की प्रोफाइल पसंद आई।

    लड़के ने खुद को बताया इंटेलिजेंस में तैनात

    लड़के ने खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो में तैनात आईपीएस बताया था। फलक ने अपने परिवार का पता नहीं बताया। वह बहाना बनाता था कि ऑफिस का प्रोसीजर है कि पहले लड़की और उसके परिवार वालों का वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद परिवार से मिलवाकर रिंग सेरेमनी की जाएगी। इस दौरान उसने बेटी के साथ चैटिंग शुरू कर दी। अपने जाल में फंसाकर उसके अश्लील फोटो और वीडियो अपने मोबाइल पर मंगा लिए।

    बेटी के नंबर से उसका नंबर ब्लॉक करवाकर संपर्क खत्म कर दिए

    दो माह बीतने के बाद भी युवक बहाने बनाता रहा तो उन्हें संदेह हुआ। इसके बाद उन्होंने बेटी के नंबर से उसका नंबर ब्लॉक करवाकर संपर्क खत्म कर दिए। बेटी का एक अच्छे परिवार में रिश्ता तय करवा जून माह में उसकी रिंग सेरेमनी कर दी। आयोजन के फोटो और वीडियो सभी ने इंटरनेट पर पोस्ट किए।

    बेटी का अश्लील वीडियो भेज दिया

    11 जुलाई को बेटी के इंस्टाग्राम खाते पर बेटी का अश्लील वीडियो भेजा गया। उससे पांच लाख रुपये की मांग की गई। बाद में जानकारी करने पर पता चला कि आरोपित फलक मिश्रा ने बेटी की ससुराल वालों जैसे पति, सास,ससुर और देवर को भी वीडियो भेज दिए हैं। इसके चलते दोनों परिवार वालों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है। थानाध्यक्ष सुनीत शर्मा ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है।

    ये भी पढ़ेंः बुर्का पहन गलियों में घूमी महिला पुलिस, डिलीवरी ब्यॉय से मिली लीड... रोहिंग्या के गढ़ तपसिया में 'ऑपरेशन अस्मिता' की कहानी

    ये भी पढ़ेंः बैकफुट पर आए कथावाचक अनिरुद्धाचार्य, विवादित बयान के बाद सफाई देकर कहा- 'वीडियो काट-छांटकर किया गया प्रसारित'