Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा के डॉक्टर बीडी शर्मा का निधन, उत्तर भारत में दूरबीन विधि से प्रोस्टेट सर्जरी शुरू करने वाले पहले चिकित्सक थे

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 11:40 AM (IST)

    दूरबीन विधि से प्रोस्टेट की सर्जरी शुरू करने वाले डॉक्टर बीडी शर्मा का 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में सर्जरी विभाग के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और मुंह के कैंसर की कमांडो सर्जरी भी शुरू की। डॉ. शर्मा ने इंग्लैंड से दूरबीन विधि से प्रोस्टेट की सर्जरी में फेलोशिप प्राप्त की और 1960 में एसएन मेडिकल कॉलेज में शामिल हुए।

    Hero Image
    आगरा के डॉक्टर बीडी शर्मा का फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, आगरा। उत्तर भारत में दूरबीन विधि से प्रोस्टेट की सर्जरी शुरू करने वाले एसएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डा. बीडी शर्मा का 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे कई दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे थे। उन्होंने एसएन में मुंह के कैंसर की कमांडो सर्जरी भी शुरू की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाग फरजाना में रह रहे वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर बीडी शर्मा ने केजीएमसी, लखनऊ से एमबीबीएस करने के बाद एक वर्ष की इंग्लैंड में दूरबीन विधि से प्रोस्टेट की सर्जरी ट्रांस यूरेथ्रल रिसेक्शन में फेलोशिप ली। 1960 में एसएन मेडिकल कॉलेज में ज्वाइन किया।

    उत्तर भारत में पहली बार दूरबीन विधि से प्रोस्टेट की सर्जरी शुरू की। 1971 से 1988 तक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष रहे। एसएन से सेवानिवृत्त होने के बाद भी सर्जरी करते थे, उन्होंने 90 वर्ष की आयु तक सर्जरी की।

    सर्जरी करना पसंद था, उसी तरह पढ़ाना भी था पसंद

    वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. निखिल चतुर्वेदी ने बताया कि एमबीबीएस में डॉक्टर बीडी शर्मा ने उन्हें पढ़ाया था, वे सुबह आठ बजे आ जाते थे, जिस तरह से सर्जरी करना पसंद था उसी तरह से पढ़ाना भी पसंद करते थे उनका लेक्चर छात्र छोड़ते नहीं थे।

    इंग्लैंड की रहने वाली हैं पत्नी, टेनिस के खिलाड़ी

    वरिष्ठ सर्जन डा. बीडी शर्मा ने इंग्लैंड की रहने वाली एमजी शर्मा से शादी थी, बाग फरजाना में वे उनके साथ रह रहीं थी। उनके बड़े बेटे डा. सुनील दत्त शर्मा इंग्लैंड में यूरोलाजिस्ट हैं, छोटे बेटे डा. अजीत दत्त शर्मा अमेरिका में इंटेसिव केयर कार्डियक स्पेशलिस्ट हैं। बेटी अंजली इंटरनेशनल डिजाइनर हैं और अमेरिका में रह रही हैं। उनके बेटे डा. सुनील दत्त शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ सर्जन डा. बीडी शर्मा टेनिस के अच्छे खिलाड़ी थे। मरीजों की बहुत मदद करते थे। 

    डिस्क्लेमर: इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

    ये भी पढ़ेंः मुरादाबाद नगर निगम की कार्रवाई, नौगांव सादात के सपा विधायक समरपाल से 15 करोड़ की संपत्ति खाली कराई

    ये भी पढ़ेंः हाथरस से अपहरण कर मुरादाबाद में फिरौती लेने आया बदमाश एनकाउंटर में घायल, पुलिस ने Jio के मैनेजर को सकुशल छुड़ाया