हाथरस से अपहरण कर मुरादाबाद में फिरौती लेने आया बदमाश एनकाउंटर में घायल, पुलिस ने Jio के मैनेजर को सकुशल छुड़ाया
मुरादाबाद में एसटीएफ और हाथरस पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अपहरणकर्ताओं से मुठभेड़ हुई। इस दौरान अपहरणकर्ता विशाल गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस की गोली उसके सीने के पार हो गई है। वहीं बंधक बनाए गए जिओ फाइबर कंपनी के मैनेजर अभिनव भारद्वाज को सकुशल बरामद कर लिया गया है।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। हाथरस से जियो फाइबर कंपनी के डिप्टी मैनेजर का अपहरण कर मुरादाबाद में फिरौती लेकर लौट रहे बदमाशों का पुलिस का आमना-सामना हो गया। सुबह 4:30 बजे बदमाशों ने रामपुर रोड बस अड्डे पर तीन लाख रुपये की फिरौती ले ली थी। रुपये लेने के बाद मैनेजर को नहीं छोड़ा तो एसटीएफ टीम ने घेराबंदी का प्रयास किया लेकिन, बदमाशों ने कार को फव्वारा रोड पर मोड़ दिया।
इसके बाद साढ़े पांच बजे के करीब सिविल लाइंस क्षेत्र में नोएडा एसटीएफ व हाथरस पुलिस की टीम ने आरोपितों की घेराबंदी की तो टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में एक कंधे पर गोली लगी जबकि दो और बदमाश पकड़ लिए गए। डिप्टी मैनेजर को सकुशल बरामद कर लिया गया। इस बीच भागे चौथे आरोपित की तलाश के लिए भी पूरे जिले में जाल बिछा दिया गया।
शाम को आरोपित को पाकबड़ा क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के बायें पैर में गोली लगी। हाथरस गेट अलीगढ़ रोड नवल नगर निवासी अभिनव भारद्वाज जियो फाइबर कंपनी में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। एक जनवरी को उनका अपहरण हो गया था। दो जनवरी को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नोएडा एसटीएफ और हाथरस एसओजी समेत चार टीमें तलाश में लगा दी गईं थीं।
बदमाश मैनेजर को अल्मोड़ा ले गए। तलाश में जुटी टीमों को तय इनपुट हाथ लगे। बदमाशों ने डिप्टी मैनेजर के स्वजन से व्हाट्सअप काल पर 20 लाख रुपये की मांग की थी। सौदेबाजी होते होते तीन लाख रुपये की फिरौती देने पर डील फाइनल हो गई। बदमाशों ने फिरौती लेने के लिए मुरादाबाद आने के लिए कहा। इस बीच सूचना मिली कि बदमाश एक कार और स्कूटी से मुरादाबाद की ओर जा रहे हैं।
शनिवार 4:30 बजे रोडवेज पर तीन लाख रुपये का पैकेट लेने के बाद बदमाश दोबारा कार में सवार हो गया। इसपर एसटीएफ को शक हुआ कि यह छोड़ेंगे नहीं। तब तत्काल ही बदमाशों की कार को एसटीएफ ने ओवरटेक करके रोक लिया। अपहृत को बताया कि हम पुलिस हैं। इतना सुनने के बाद तीनों बदमाश चीख पड़े और कार फव्वारा रोड की ओर चला दी।
एसटीएफ और पुलिस ने कार का पीछा किया। कोहरा घना होने की वजह से बदमाश 5:30 बजे कांठ रोड पर पहुंच गए। टीम आरोपितों का पीछा करते हुए पहुंच गई। नंदन स्वीट्स से शनिदेव मंदिर की ओर जाने वाले कट से कुछ ही फासले पर एसटीएफ-एसओजी की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों को रोकने के लिए एसटीएफ ने कार के पहिये पर गोली मारी तो टायर फट गया। इससे कार अनियंत्रित हो गई।
ये भी पढ़ेंः शाकाहारी ब्राह्मण युवक को वेज का स्टिकर लगाकर दिया नॉनवेज पिज्जा, बोला- 'मेरी आस्था और भावनाएं आहत हुईं'
दूसरी गोली दागी जो कार के पीछे का शीशा तोड़ते हुए विशाल के कंधे से पार हो गई। टीम पर फायर झोंक बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। मौका पाकर टीम ने सबसे पहले मैनेजर को बचाया। फिर अल्मोड़ा धारानोला मालगांव निवासी करण बिष्ट, अल्मोड़ा धारानोला कनेली निवासी सुजल कुमार को पकड़ लिया।
अल्मोड़ा के धारानोला राजपुरा के विशाल को गोली लगी। टीम ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस दौरान बुलंदशहर छतारी सहार का रहने वाला गोलू ठाकुर उर्फ यश स्कूटी छोड़कर वहां से भाग निकला था। शाम 4:30 बजे पाकबड़ा क्षेत्र में हर्बल पार्क के पास उससे एसटीएफ की मुठभेड़ हुई। आरोपित के पैर में गोली लगी। उसे उभी उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
विशाल की हालत खराब होने पर पहले टीएमयू फिर दिल्ली के गुरु तेगबहादुर भेज दिया गया। एसटीएफ, एसओजी और हाथरस पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक कार, पांच हजार रुपये, मोबाइल फोन, स्कूटी कब्जे में ली। आरोपितों ने जिस कार से मैनेजर का अपहरण किया, उसपर आर्मी लिखा है।
ये भी पढ़ेंः 'तैमूर अगर बलात्कारी तो कुमार विश्वास सबूत दें', पूर्व सांसद एसटी हसन ने कवि के तंज पर की टिप्पणी
एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया किहाथरस से निजी मोबाइल कंपनी के मैनेजर के अपहरणकर्ताओं से नोएडा एसटीएफ और हाथरस पुलिस की सिविल लाइंस क्षेत्र में बदमाशों से मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक बदमाश विशाल को गोली लगी। दूसरे बदमाश को शाम के समय नया मुरादाबाद में मुठभेड़ में पकड़ा गया है। कुल चार आरोपित पकड़े गए हैं। सिविल लाइंस और मझोला थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एक जनवरी को हाथरस में निजी मोबाइल कंपनी के मैनेजर का अपहरण हुआ था। एसटीएफ और हाथरस पुलिस समेत चार टीमों का गठन किया गया था। जांच में पता चला की बदमाश मैनेजर को उत्तराखंड के अल्मोड़ा ले गए थे। तीन की रात मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में लेकर गए। तय इनपुट पर घेराबंदी हुई, जिसमें दो बदमाशों के गोली लगी। कुल चार आरोपित पकड़े गए हैं। अभी चार और आरोपित फरार हैं। उनकी खोजबीन में टीमें मुरादाबाद में जुटी हैं। -चिरंजीव नाथ सिंहा, एसपी हाथरस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।