Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाकाहारी ब्राह्मण युवक को वेज का स्टिकर लगाकर दिया नॉनवेज पिज्जा, बोला- 'मेरी आस्था और भावनाएं आहत हुईं'

    Bareilly News बरेली के एक शाकाहारी ब्राह्मण युवक लखन शर्मा को इज्जतनगर क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में वेज पिज्जा खाने के लिए वेज का स्टिकर लगाकर नानवेज पिज्जा दे दिया गया। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। लखन शर्मा ने पिज्जा कंपनी की वेबसाइट पर इसकी शिकायत की है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 04 Jan 2025 07:38 AM (IST)
    Hero Image
    Bareilly News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बरेली। शाकाहारी ब्राह्मण युवक को मांसाहारी पिज्जा दे दिया गया। शनिवार को उन्होंने वीडियो प्रसारित कर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि नगर स्थित पिज्जा शाप के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मेरी आस्था और भावनाएं आहत हुईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इज्जतनगर थाने के इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि डोमिनोज पिज्जा शॉप के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाने का वीडियो प्राप्त हुआ था। इस आधार पर पीड़ित लखन शर्मा से बात की तो उन्होंने आरोप दोहराए मगर प्राथमिकी दर्ज कराने से इनकार कर दिया।

    शाकाहारी पिज्जा का दिया ऑर्डर

    लखन शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात को वह पिज्जा खाने गए थे। शाकाहारी पिज्जा का ऑर्डर दिया, कुछ देर बाद कर्मचारी एक डिब्बा लेकर आया। उस पर भी शाकाहारी पिज्जा लिखा था, इसलिए खाना शुरू किया। स्वाद अटपटा लगने पर पिज्जा की पर्तें हटाईं तब पता चला कि मांसाहारी है। इसकी शिकायत करने पर शाप कर्मचारियों ने स्वीकारा कि एक साथ दो पिज्जा ऑर्डर हुए थे। गलती के कारण शाकाहारी के बजाय मांसाहारी पिज्जा दे दिया।

    लखन के अनुसार, कंपनी को ईमेल से शिकायत की तो जवाब आया कि पिज्जा शाप के लोग आपसे बात कर समाधान निकालेंगे। बोले, मुझे समाधान नहीं बल्कि सुधार चाहिए ताकि किसी अन्य शाकाहारी को ऐसी खराब स्थिति का सामना नहीं करना पड़े। 

    मामला मेरी जानकारी में आया तो पुलिस को वहां पर भेजा था। लखन शर्मा ने नामी कंपनी में वेज की जगह नॉनवेज पिज्जा देने की बात कही लेकिन शिकायती पत्र नहीं दिया। इस वजह से कोई कार्रवाई नहीं की गई। अगर वह शिकायती पत्र देते हैं तो कार्रवाई की जाएगी। धनंजय पांडेय, इंस्पेक्टर इज्जतनगर

    फिलहाल इस तरह का मामला मेरी जानकारी नहीं है। शिकायतकर्ता की ओर से अगर शिकायती की जाती है तो इस मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम भेजकर जांच कराई जाएगी। अपूर्व श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय

    लग चुका है एक कंपनी पर हर्जाना

    इससे पहले वेज पिज्जा के बदले नान वेज पिज्जा भेजने पर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने पिज्जा की नामी कंपनी पर नौ लाख 65 हजार 918 रुपये का हर्जाना लगाया था। आयोग ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि इससे उपभोक्ता की धार्मिक भावना भी आहत हुईं।

    ये भी पढ़ेंः Chandan Gupta Murder Case: दोषियों को आजीवन सजा मिलने के बाद चंदन की मां ने छत पर लहराया तिरंगा, बोलीं- कसक रह गई बाकी

    ये भी पढ़ेंः अजब प्रेम की गजब कहानी...इश्क के बाद की लव मैरिज, अब पति ने किया पहचानने से इनकार; युवती की घर में नो एंट्री

    अक्टूबर 2020 को किया ऑनलाइन आर्डर

    रुड़की के साकेत कॉलोनी निवासी शिवांग मित्तल ने 26 अक्टूबर 2020 को डोमिनोज से आनलाइन वेज पिज्जा और चोको लावा केक आर्डर किया था। कर्मचारी के पिज्जा लाने के बाद उन्होंने 918 रुपये भी अदा किए। जैसे ही शिवांग मित्तल ने पैकेट खोला तो अजीब सी गंध आ रही थी। इसके बाद शिवांग मित्तल को उल्टियां शुरू हो गई।

    शिवांग मित्तल के अनुसार उनके परिवार में कोई मांसाहारी नहीं है। पूरा परिवार परेशान हो गया। कंपनी की ओर से मांसाहारी पिज्जा भेजकर उनका धर्म भ्रष्ट किया गया। इससे परिवार की भावना आहत हुईं।