अजब प्रेम की गजब कहानी...इश्क के बाद की लव मैरिज, अब पति ने किया पहचानने से इनकार; युवती की घर में नो एंट्री
अंतरजातीय प्रेम विवाह करने वाली एक लड़की को उसके पति ने पहचानने से मना कर दिया है। वह अपने घरवालों के पास भी नहीं जा सकती। पीड़िता ने पुलिस पर भी सहयोग न करने का आरोप लगाया है। अब वह थाने पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रही है। युवती का कहना है कि उसके पास विवाह के फोटो भी हैं।
जागरण संवाददाता, मैनपुरी। कस्बा करहल में अंतरजातीय प्रेम विवाह करने के बाद युवती को पति ने पहचानने से मना कर दिया। घरवालों के पास भी वह वापस नहीं जा सकती। युवती ने पुलिस पर भी सहयोग न करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
करहल थाना क्षेत्र के गांव कुतूपुर निवासी युवती गुरुवार को थाने पहुंची। जहां उन्होंने बताया कि एक साल पहले उन्होंने कस्बा निवासी एक युवक से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। तब से वह पति के साथ रह रही थीं।
पति बिना बताए घर से चला गया
12 फरवरी 2024 को बिना बताए पति घर से चला गया। वह हरियाणा के गुरुग्राम में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। पति की ससुरालवालों से रोजाना फोन पर बात होती है, लेकिन ससुरालीजन उन्हें पता नहीं बता रहे हैं। पति के गांव में आने की जानकारी होने के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो पति ने पहचानने से मना कर दिया। ससुरालीजन अब उन्हें घर में नहीं घुसने दे रहे हैं।
युवती ने कहा, अब घरवालों के पास भी नहीं जा सकती
युवती का कहना है कि ऐसी स्थिति में अब घरवालों के पास भी नहीं जा सकती। उसके पास पति के साथ की कई फोटो भी हैं। इस संबंध में करहल प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
मंदिर में प्रेम विवाह करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित
करहल कस्बा के नगरिया में स्थित मंदिर पर मंगलवार की रात हुआ प्रेम विवाह चर्चा का विषय बना हुआ है। मंदिर पर प्रेम विवाह करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।
मंगलवार की रात नगरिया में स्थित गोरखनाथ मंदिर पर एक युवती और युवक पहुंचे। जहां दोनों ने प्रेम विवाह किया। दोनों ने एक दूसरे के वरमाला डाल ली। प्रेम विवाह करने का वीडियो बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर जमकर प्रसारित हो गया। जब इस संबंध में मंदिर के महंत योगी पंकज नाथ से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि रात में मनोज प्रधान नाम का व्यक्ति एक लड़का और लड़की को मंदिर लेकर पहुंचा था। उनके द्वारा बताया गया कि दोनों बालिग हैं और एक दूसरे से प्रेम करते हैं।
ये भी पढ़ेंः खुशी होटल में युवक-युवतियों की अय्याशी में पुलिस का 'खेल', तो SP अंकिता शर्मा के एक्शन से विभाग में खलबली
ये भी पढ़ेंः Varanasi Weather: वाराणसी में कड़ाके की ठंड का सितम, कुल्लू से भी ठंडा रहा पूर्वांचल; घना कोहरा
जाटव समाज के ये लोग करहल थाने में भी शादी करने की जानकारी देकर आए हैं। जिस पर दोनों ने एक दूसरे को वरमाला डालकर शादी कर ली है। जब इस संबंध में करहल थाना प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह की कोई जानकारी उनके संज्ञान में नहीं आई है। यदि कोई शिकायत मिलेगी तो जांच की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।