Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajnath Singh In Agra: ' जल्द विश्व की तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था में होगा भारत', शिक्षक संघ के सम्मेलन में लिया संकल्प

    Updated: Tue, 07 Jan 2025 02:35 PM (IST)

    Agra News रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगरा में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के 57वें राज्य सम्मेलन में शिक्षकों के साथ राष्ट्र निर्माण के लिए विद्यार्थियों को तैयार करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में 11वें से 5वें स्थान पर पहुंच गया है और जल्द ही दुनिया के टॉप तीन देशों में शामिल हो जाएगा।

    Hero Image
    आगरा पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत करते सेना के अधिकारी।

    जागरण संवाददाता, आगरा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के 57वें राज्य सम्मेलन में मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, कि आज देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बहुत गंभीरता से लिया जाता है। अमेरिका के वक्ता ने कहा था, कि भविष्य देखना, काम करना, अहसास करना चाहते हो तो भारत आओ। भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में 11वें से 5वें स्थान पर पहुंचा है। दो से  ढाई वर्ष में दुनिया की टॉप थ्री कंट्री में शामिल हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षकों के साथ लिया राष्ट्र निर्माण के लिए विद्यार्थियों को तैयार करने का संकल्प

    रक्षा मंत्री के साथ केंद्रीय पंचायत राज राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक मुकेश शर्मा मौजूद थे। रक्षा मंत्री ने शिक्षकों के साथ राष्ट्र निर्माण के लिए विद्यार्थियों को तैयार करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा, कि जब मुख्यमंत्री था तब आखिरी बार सम्मेलन में आया था। पहली बार लंबे समय बाद परिवार से मिल रहा हूं। 

    राजनीतिक क्षेत्र में रहकर गुमराह नहीं करना

    रक्षा मंत्री ने कहा, कि राजनीतिक क्षेत्र में रहकर किसी को गुमराह नहीं करना चाहिए। भारत की राजनीति में  कथनी−करनी में अंतर से भरोसा कम हुआ है, हमने संभल कर काम किया। कहा, कि आश्वासन नहीं देता प्रयास करता हूं। वैज्ञानिकों के बाद आपसे मिलने आया हूं। शिक्षकों की भूमिका बताने के आवश्यकता नहीं, श्रीकृष्ण भी शिक्षक थे। राजनीति में आने से पहले मैं शिक्षक था, लेकिन फिसल गए तो आ गए। भले अब शिक्षक नहीं, पढ़ाने का क्रम टूटा है, लेकिन पढ़ाई जारी है।

    शिक्षक की विशेषता को समझता हूं

    शिक्षक की विशेषता समझता हूं और उसके तत्वों को अब भी नहीं छेड़ा है। उस समय जब शिक्षा मंत्री था तो मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला। शिक्षकों ने मांग की, तो छह महीने में मांगें पूरी की, कोई अहसान नहीं था, अपना हक था वो दिया, दिया जाना था। पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, कि संगठन की कुशलता देखने लायक थी, क्या हनक थी। माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक अपनी चर्चा से विधान परिषद की चर्चा बदल देते थे। रक्षा मंत्री बोले, ओम प्रकाश शर्मा को याद कर भावुक हो रहा हूं, उनकी संगठन के प्रति समर्पण अद्भुत था। आने वाली पीढ़ियों में बदला व लाने का काम शिक्षक ही करता है। गुरु को कुम्हार, शिष्य को कुम्भ कहा गया है। शिक्षक अभी छवि, साख बनाकर रखें, धन से साख नहीं बढ़ती, काम से बनती है। उसे बनाकर रखें जिसे ऊंचा स्थान देते हैं तो जिम्मेदारी बढ़ जाती है। यदि राजनीतिक शक्ति है तो बड़ी जिम्मेदारी भी है।

    सूचना देने और शिक्षित करने में बहुत अंतर

    राजनाथ सिंह ने कहा, कि सूचनाएं तुरंत मिल रही हैं एक क्लिक में, लेकिन सूचना देने और शिक्षित करने में बहुत अंतर है। सही विकल्प का चयन विवेक से होता है, जो शिक्षक पैदा करता है। पंडित दीन दयाल कहते थे कि बच्चों के व्यक्तित्व का समग्र विकास करना होगा, तन मन बुद्धि और आत्मा की अवश्यक्ताओ और भूख शांत नहीं करेंगे तो सुखी नहीं होंगे। आत्मा जितनी बड़ी होगी, सुख आंनद की मात्रा बढ़ जाती है। आप किसी बच्चे का भविष्य बनाते है तो राष्ट्र का भविष्य बनाते हैं और उम्मीद है आप अपनी जिम्मेदारी अवश्य निभाएंगे। ज्ञान और विज्ञान में हम पारंगत, लेकिन अपनी सांस्कृतिक विरासत, परम्परा से काटेंगे नहीं यदि शिक्षकों को अपनी मांगों के लिए लड़ना पड़े तो अच्छा नहीं।

    फैसला उत्तर प्रदेश की सरकार लेगी

    रक्षा मंत्री ने कहा, कि जो जानकारी दी है, उसके साथ मुख्यमंत्री से मिलिए, यदि तर्कसंगत मांग है तो विचार अवश्य होगा, फैसला उप्र सरकार को लेना है। लेकिन मैं भी योगी से मिलकर बोलूंगा जायज है तो योगी अवश्य पूरी करेंगे। नकल विरोधी कानून दो बार कैबिनेट से वापस हुआ, बच्चों को जेल नहीं भेजना था, लेकिन सख्त कदम उठाने थे। मैं नुकसान उठाने को तैयार था, देश तेजी से आगे बढ़ रहा है।

    ये भी पढ़ेंः नौकर बना हैवान, जंगल में ले जाकर 3 साल की मासूम बच्ची से हैवानियत; शरीर पर चोटों के निशान देखकर कांपे घरवाले

    ये भी पढ़ेंः गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन, बैकफुट पर आए पूर्व सांसद एसटी हसन; बोले- 'मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया'

    comedy show banner
    comedy show banner