नौकर बना हैवान, जंगल में ले जाकर 3 साल की मासूम बच्ची से हैवानियत; शरीर पर चोटों के निशान देखकर कांपे घरवाले
बरेली में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां एक तीन साल की मासूम बच्ची को उसके घर से उठाकर जंगल ले जाया गया और उसके साथ दुष्कर्म किया गया। आरोपी को बच्ची के स्वजनों ने मौके से ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची का मेडिकल कराया गया है।

जागरण संवाददाता, बरेली। टैंट की दुकान पर काम करने वाले युवक ने अपनी मालिक की तीन साल की बेटी से दुष्कर्म किया। वह उसे घर से उठाकर जंगल ले गया और वहां पर हैवानियत को अंजाम दिया। बच्ची की चीख सुनकर स्वजन जंगल की ओर दौड़े। उन्होंने मौके से आरोपित को पकड़ लिया।
उसके विरुद्ध कैंट थाने में प्राथमिकी लिखाई गई है। घटना स्थल पर पुलिस फाेरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीमों के साथ पहुंची। पूरे घटनास्थल की जांच की और कुछ सैंपल भी लिए हैं।
पुलिस के मुताबिक, कैंट क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति टैंट की दुकान चलाते हैं। उन्हीं की दुकान पर आसिफ नाम का युवक काम करता है। लंबे समय से काम करने की वजह से वह परिवार में घुल मिल गया है। सोमवार को आरोपित आसिफ दुकान मालिक की तीन साल की बेटी को गोद में उठाकर ले जा रहा था।
गांव से दूर जंगल में बच्ची चीखती मिली
उस वक्त बच्ची के चाचा ने उसे देखा, लेकिन उन्होंने सोचा कि शायद किसी दुकान पर ले जा रहा होगा इसलिए उन्होंने टोका नहीं। जब काफी देर हो गई और बच्ची घर नहीं आई तो उसकी तलाश शुरू हुई। चाचा ने बताया कि उसे आसिफ की गोद में देखा था। इसके बाद सभी ने बच्ची को तलाश करना शुरू कर दिया।
सभी लोग उसे ढूंढते हुए गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक जंगल तक पहुंच गए। वहां उन्हें बच्ची के चीखने की आवाज सुनाई दी। सभी लोगों ने जंगल की ओर दौड़ लगाई तो आरोपित आसिफ आपत्तिजन स्थिति में मिला। बच्ची चीखते हुए बदहवास हो गई थी।
स्वजन को देखते ही भागने लगा आरोपित
स्वजन को देखते ही वह भागने लगा मगर दौड़कर उसे पकड़ लिया। स्वजन ने पहले तो जमकर मौके पर ही उसकी पिटाई की, इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया तो कुछ चोट लगने की पुष्टि हुई। विस्तृत रिपोर्ट मंगलवार को पुलिस को भेजी जाएगी। स्वजन के शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर उसे पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः ढूंढने की कोशिश की तो मैं जान दे दूूंगी... इंस्टाग्राम दोस्त से मिलने को युवती ने घर छोड़ा, तलाश में भटक रहा पिता
ये भी पढ़ेंः Thakur Banke Bihari को ठंड से बचाने के खास इंतजाम, चांदी की अंगीठी में आग...इत्र से मालिश और गर्म दूध
लहूलुहान थी बच्ची, पीटने की भी आशंका
बताया जा रहा है कि बच्ची लहूलुहान अवस्था में मिली, इसलिए यह पूरी आंशका थी कि बच्ची के साथ हैवानियत हुई थी। हालांकि, मेडिकल में भी बच्ची से दुष्कर्म की बात पुलिस बता रही है। बताया जा रहा है कि उसके शरीर पर अन्य चोट के भी निशान हैं। इससे अशंका है कि उसके साथ मारपीट भी हुई हो।
बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप है। स्वजन के शिकायती पत्र के आधार पर प्राथमिकी लिख ली गई है। आरोपित को स्वजन ही पकड़कर पुलिस को सौंप गए थे। मेडिकल में बच्ची के प्राइवेट पार्ट में चोट लगने की बात बताई जा रही है। विस्तृत रिपोर्ट मंगलवार को मिलेगी।
-- राजेश कुमार, इंस्पेक्टर कैंट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।