Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन, बैकफुट पर आए पूर्व सांसद एसटी हसन; बोले- 'मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया'

    पूर्व सांसद एसटी हसन ने माता पद्मावती के जौहर को लेकर दिए अपने बयान पर सफाई दी है। उनका कहना है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ इतिहासकार महारानी पद्मावती की घटना को मानते हैं कुछ नहीं मानते। यदि इसके बाद भी किसी को उनके बयान से दुख पहुंचा है तो वह अपना बयान वापस लेकर माफी मांगते हैं।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 07 Jan 2025 09:57 AM (IST)
    Hero Image
    सपा के पूर्व सांसद हैं डॉक्टर एसटी हसन।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय व बजरंग दल महानगर ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर सपा के पूर्व सांसद डॉक्टर एसटी हसन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में डॉक्टर एसटी हसन पर आरोप है कि उन्होंने माता पद्मावती का अपमान किया है। एसीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, पूर्व सांसद का कहना है कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़ के पेश किया गया है। मैंने यह कहा था कि कुछ इतिहासकार महारानी पद्मावती की घटना को मानते हैं, कुछ नहीं मानते। यदि इसके बाद भी किसी को मेरे बयान से दुख पहुंचा है तो मैं अपना बयान वापस लेकर माफी मांगता हूं।

    राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

    राष्ट्रीय बजरंग दल के महानगर उपाध्यक्ष दीप खुराना ने सोमवार को कहा कि भारत हिंदू संस्कृति व परंपराओं का देश है। जिसकी स्थापना यहां के महापुरुषों ओर वीरांगनाओं ने अपना बलिदान देकर की। हम आज भी उन सभी के ऋणी है जिन्होंने अपना और परिवार का बलिदान तो स्वीकार किया, परंतु देश, धर्म, संस्कृति पर आंच नहीं आने दी। आरोप लगाया कि कुछ गलत मानसिकता के लोग महापुरुषों व वीरांगना के बलिदान को अफवाह बता कर उनका अपमान कर रहे हैं।

    पूर्व सांसद डा. एसटी हसन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करते राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी। जागरण

    जाैहर को अफवाह बताकर किया है अपमान

    पूर्व सांसद डा. एसटी हसन ने चार जनवरी को अपने एक वक्तव्य में महारानी पद्मावती के जौहर को अफवाह बताकर अपमान किया है। राष्ट्रीय बजरंग दल महानगर उपाध्यक्ष महेंद्र सैनी ने समस्त कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है।

    विरोध के बाद पूर्व सांसद ने माफी मांगी, बोले मेरे बयान को तोड़-मरोड़ करके पेश किया

    आरोप है कि डा. एसटी हसन ने हिंदू समाज की भावना व भारतीय संस्कृति इतिहास का उपहास उड़ाने का काम किया है। उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की जाए। आजीवन चुनाव न लड़ने जैसी पाबंदी लगाई जाए। विदेशी अक्रांताओं व मुगलों का इतिहास पाठ्य पुस्तकों से पूर्ण रूप से हटाया जाए।

    संबंधित खबरः 'तैमूर अगर बलात्कारी तो कुमार विश्वास सबूत दें', पूर्व सांसद एसटी हसन ने कवि के तंज पर की टिप्पणी

    इशांक भारद्वाज ने कहा, उम्मीद हैं जल्द होगी कार्रवाई

    राष्ट्रीय बजरंग दल महानगर मुरादाबाद के सुरक्षा प्रमुख इशांक भारद्वाज ने मुरादाबाद प्रशासन को कहा कि उम्मीद है कि सभी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई होगी। कार्यक्रम में सुरेश कुमार गुप्ता, रवि, जतिन कुमार प्रजापति, गंगा, कैलाश प्रजापति, मनोज कुमार, अजय सैनी, आकाश सैनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

    ये भी पढ़ेंः UP Police के दारोगा अमित यादव की होटल के कमरे में मौत, रात में बहन-बहनाेई संग खाना खाकर सोए; सुबह नहीं खुलीं आंखें