Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Illegal Conversion Racket: मतांतरण कराने वाले संगठन का हिज्ब उत-तहरीर से निकला कनेक्शन

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 09:22 AM (IST)

    आगरा में मतांतरण मामले में देहरादून की दो युवतियों ने आरोपियों की शिनाख्त की है। जांच में हिज्ब उत-तहरीर नामक आतंकी संगठन का कनेक्शन सामने आया है। अयान जावेद नामक व्यक्ति ने रानीपोखरी की युवती को मतांतरण के लिए उकसाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।

    Hero Image
    मतांतरण कराने वाले संगठन का हिज्ब उत-तहरीर से निकला कनेक्शन

    जागरण टीम, आगरा/देहरादून मतांतरण के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के गिरोह से जुड़े छह आरोपितों की देहरादून की दो युवतियों ने शिनाख्त कर दी है। देहरादून पुलिस ने मतांतरण के मामले में आगरा में दर्ज मुकदमों में गिरफ्तार किए गए आरोपितों की फोटो को पीड़िताओं को दिखाते हुए उनकी शिनाख्त कराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों पीड़ितों ने आरोपितों की पहचान करते हुए उनकी भूमिका के बारे में भी बताया। हिंदू युवतियों का मतांतरण कराने में आतंकी संगठन हिज्ब उत-तहरीर का कनेक्शन भी सामने आया है। धनबाद निवासी अयान जावेद, जिसका हिज्ब उत-तहरीर से संबंध है, ने ही रानीपोखरी की युवती को मतांतरण करने तथा घर छोड़कर आने के लिए उकसाया था।

    आरोपित अयान और उसके साथी इस समय रांची जेल में बंद है। उन्हें हथियारों की सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। रानीपोखरी की युवती की काउंसलिंग के दौरान पुलिस को यह लिंक मिला।

    रानीपोखरी निवासी युवती की काउंसलिंग में सामने आया अयान जावेद का नाम

    देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि मतांतरण प्रकरण में दून पुलिस की ओर से रानीपोखरी व प्रेमनगर थाने में उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के तहत दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। मुकदमों की विवेचना के लिए एसआइटी गठित की गई है।

    रानीपोखरी निवासी पीड़ित ने काउंसिलिंग के दौरान बताया कि अयान जावेद निवासी धनबाद, झारखंड ने उसे मोबाइल व सिम उपलब्ध कराए तथा अन्य आरोपितों के साथ उसे मतांतरण करने और घरछोड़कर आने के लिए उकसाया।

    आगरा में गिरफ्तार किए गए आरोपितों की फोटो दिखाकर पीड़िताओं से पुलिस ने कराई शिनाख्त

    इस आधार पर एक टीम को जावेद की गिरफ्तारी के लिए झारखंड भेजा गया। वहां पता चला कि अयान जावेद व उसकी पत्नी शबनम परवीन का आतंकी संगठन हिज्ब उत-तहरीर नाम के संगठन से कनेक्शन है। उनके आतंकी व देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने पर झारखंड एटीएस ने आरोपित व उसके अन्य साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया था।

    रांची पुलिस के अनुसार, अयान जावेद व उसके साथी इंटरनेट मीडिया एवं अन्य माध्यमों से युवाओं को गुमराह कर उन्हें राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के लिए उकसाते हैं। हिंदू युवतियों का मतांतरण करवाने के लिए गिरोह ने योजनाबद्ध तरीके से सीक्रेट आपरेशन चलाया। गिरोह के सदस्य हर काम को योजनाबद्ध तरीके से करते थे। रानीपोखरी की युवती से जब पुलिस ने पूछताछ की तो सनसनीखेज बातें सामने आईं।

    वारंट-बी में पूछताछ के बाद सामने आएगी पूरी कहानी

    आगरा पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए छह आरोपित, जिनका कनेक्शन देहरादून से है, को वारंट-बी पर देहरादून लाने के बाद पूछताछ की जाएगी। इसके बाद घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी। उत्तराखंड में गिरोह का मुख्य सरगना अब्दुर्रहमान है। जो वर्तमान में आगरा मतांतरण मामले में आगरा जेल में अपने साथियों के साथ निरुद्ध है।

    ये भी पढ़ेंः मतांतरित गिरोह के चंगुल से बचाई युवतियों ने बताई सच्चाई, 'मुस्लिम युवकों से निकाह नहीं करना चाहतीं थीं'

    ये भी पढ़ेंः Illegal Conversion Racket: मतांतरण गैंग में पाकिस्तानी स्लीपर मॉड्यूल का संदेह! रिवर्ट मुस्लिम ग्रुप की जांच