Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: दिल्ली के चावला बैंड ने की दूल्हे की बरात में किरकिरी, अब लौटानी होगी सवा लाख की रकम, ये था मामला

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 31 May 2023 07:47 AM (IST)

    Agra News बग्घी में बेमन से बैठा दूल्हा बैंड लौटाएगा रकम। दूल्हे अनुपम ने अपने लिए दिल्ली में बुक किया था बैंड फोटो में दिखाई थी शानदार। बरात के समय भ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Agra News: बग्घी में बेमन से बैठा दूल्हा, बैंड लौटाएगा रकम

    आगरा, जागरण संवाददाता। दूल्हा बने अनुपम के जीवन सबसे खास क्षण का मजा बैंड वालों ने किरकिरा कर दिया। फोटों में प्राकृतिक फूलों से सजी शानदार खूबसूरत बग्घी दिखाई थी। दूल्हा सजधज कर तैयार हुआ तो बग्घी देख उनका मन खिन्न हो गया। स्वजन और रिश्तेदारों के आग्रह और अनुनय के बाद वह बेमन से बग्घी में बैठे। बैंड-बग्घी वालों की इस लापरवाही से क्षुब्ध अनुपम के पिता ने उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग द्वितीय में परिवाद दायर कर दिया। आयोग ने दिल्ली के चावला बैंड को दूल्हे के पिता को सवा लाख रुपये देने के आदेश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में एक कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर है युवक

    आवास विकास कालोनी निवासी न्याय विभाग से सेवानिवृत्त गौरी शंकर के पुत्र अनुपम साफ्टवेयर इंजीनियर हैं। नोएडा में एक कंपनी में कार्यरत हैं। अनुपम की 14 नवंबर को 2021 को दिल्ली में शादी थी। उन्होंने पांच सितंबर 2021 को दिल्ली के चावला बैंड 1.24 लाख रुपये में बुक किया था। उसे 50 हजार रुपये पेशगी में दिए। बैंड ने बताया कि बग्गी इंटरनेशनल रंगों के साथ प्राकृतिक फूलों से सुसज्जित होगी। बैंड कर्मी का ड्रेस कोड भी इंग्लिश कलर होगा। बग्घी के फोटो दिखाए जो बहुत शानदार थे।

    बैंड बग्घी देखकर मन हुआ खिन्न

    बरात के दिन दरवाजे पर बैंड-बग्घी आए तो उन्हें देख अनुपम और स्वजन का मन खिन्न हो गया। बैंड कर्मी बहुत गंदी और बिना इंग्लिश कलर की ड्रेस पहने थे। बग्घी दिखाई फोटो के उलट निम्न स्तर और बिना प्राकृतिक फूलों की थी। जिसने रिश्तेदारों में किरकिरी करा दी, शर्मिंदगी उठानी पड़ी। वह बग्घी में बैठने को तैयार नहीं थे।स्वजन और रिश्तेदारों के आग्रह पर वह बेमन से उस बग्घी में बैठकर बरात ले गए।

    दिल्ली में की शिकायत

    पिता गौरी शंकर ने बताया कि बैंड और बग्घी की शिकायत दिल्ली पुलिस में की। उसने कहा कि मामला उपभोक्ता आयोग का है।उन्होंने 18 फरवरी 2022 को प्राेपराइटर चावला बैंड, टैगोर गार्डन, मेट्रो स्टेशन नई दिल्ली के आयोग परिवाद दायर किया था।आयोग के अध्यक्ष आशुतोष, सदस्याें राजीव सिंह और पारूल कौशिक ने बैंड को 30 दिन अंदर 1.24 लाख रुपये दूल्हे के पिता को देने आदेश दिए।

    खास दिन को खराब कर देती है बैंड की लापरवाही

    सहालग में बैंड-बाजा और बग्घी बुक करते समय प्रोपराइटर बड़े-बड़े वादे करते हैं। बुकिंग होने के बाद बरात के समय दूल्हे के दरवाजे पर बैंड लेकर जाते समय कसौटी पर पूरी नहीं उतरतीं।गौरी शंकर कहते हैं कि बैंड वालों की यह लापरवाही किसी के खास दिन को खिन्नता में बदल देती है।