Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    School Closed: यूपी के इस जिले में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल बंद, ऐतिहासिक स्मारक भी सुबह नहीं खुला

    Agra News अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड (जेडी) वेंस परिवार के साथ ताजमहल देखेंगे। वे एक घंटे ताज का भ्रमण करेंगे। उप राष्ट्रपति एयरफोर्स टू विमान से आगरा वायुसेना स्टेशन पहुंचेंगे। वीआईपी विजिट के चलते ताजमहल सुबह से ही बंद कर दिया गया है। वहीं आगरा में स्कूलों की छुट्टी भी की गई है। जेडी वेंस के लिए मंगलवार को आगरा पहुंची द बीस्ट सहित 18 गाड़ियां।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 23 Apr 2025 07:29 AM (IST)
    Hero Image
    School Closed: स्कूल की छुट्टी का फाइल फोटो प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। School Closed: अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड (जेडी) वेंस बुधवार सुबह 9.15 बजे पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ एयरफोर्स टू विमान से जयपुर से आगरा पहुंचेंगे। वायुसेना स्टेशन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उप राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस की यात्रा के कारण बुधवार को अर्जुन नगर गेट से ईदगाह, प्रतापपुरा होते हुए माल रोड से शिल्पग्राम तक रोड बंद रहेगा। ऐसे में शिक्षा विभाग ने शहर में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेशन परिसर में 70 सदस्यीय दल मयूर नृत्य से लेकर अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। मंगलवार को द बीस्ट सहित 18 अमेरिका गाड़ियां पहुंच गईं। एक घंटे तक उप राष्ट्रपति ताजमहल का भ्रमण करेंगे। सुबह से ही ताजमहल पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। जेडी वेंस दोपहर साढ़े बजे आगरा से जयपुर के लिए रवाना होंगे।

    ट्रंप ने भी देखा था ताजमहल

    वर्ष 2020 में तत्कालीन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्नी के साथ आगरा आए थे। इसके बाद अब उप राष्ट्रपति जेडी वेंस आ रहे हैं। जिसे देखते हुए मंगलवार दिनभर तैयारी चलती रहीं। 100 से अधिक कट आउट और तीन हजार से अधिक भारत और अमेरिका के झंडे लगाए गए हैं। होटल आईटीसी मुगल में अमेरिका की विभिन्न एजेंसियों ने डेरा जमा हुआ है।

    सीएम करेंगे स्वागत

    उप राष्ट्रपति जेडी वेंस पत्नी उषा के साथ बुधवार सुबह 9.15 बजे एयरफोर्स टू विमान से पहुंचेंगे। जयपुर से एक साथ तीन विमान उड़ान भरेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वायुसेना स्टेशन परिसर में उप राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे फिर वह कानपुर के लिए रवाना होंगे। उप राष्ट्रपति अपने परिवार के साथ द बीस्ट कार में बैठेंगे।

    स्वागत होगा खास

    1600 स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा अजीतनगर गेट से लेकर होटल आईटीसी मुगल, शिल्पग्राम रोड से ताज पूर्वी गेट तक स्वागत करेंगे। कहीं पर गिद्दा तो कहीं पर भांगड़ा, मयूर नृत्य होगा। द बीस्ट कार से शिल्पग्राम तक पहुंचेंगे। यहां से बैट्री कार ताज पूर्वी गेट पहुंचेंगे। सुबह से ही ताजमहल पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। उप राष्ट्रपति एक घंटे तक ताज में परिवार के साथ रहेंगे और फिर जयपुर के लिए वापसी करेंगे।

    ये भी पढ़ेंः Taj Mahal Closed: अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस पत्नी उषा संग देखेंगे ताजमहल, छह घंटे किया रूट डायवर्ट

    कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल बंद

    अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस की यात्रा के कारण बुधवार को अर्जुन नगर गेट से ईदगाह, प्रतापपुरा होते हुए माल रोड से शिल्पग्राम तक रोड बंद है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने शहर में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। देहात में सभी स्कूल यथावत खुले रहेंगे। यात्रा के कारण शहर में हाई अलर्ट है। बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। स्कूलों में शैक्षणिक कार्य नहीं होगा। ऑनलाइन कक्षाएं लगाई जा सकेंगी।

    ये भी पढ़ेंः 9100 KG, 18 फीट लंबी... ये हैं अमेरिका के उप राष्ट्रपति वेंस की 136 करोड़ की द बीस्ट की खासियतें