Bulldozer Action: आगरा में गरजा बुलडोजर, करोड़ों की जमीन को कब्जा मुक्त कराया; कमरे भी तोड़े गए
Bulldozer Action In Agra आगरा प्रशासन ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया। मयापुर राजस्व ग्राम में 15 साल से चरागाह और खलियान की जमीन पर कब्जा करने वालों को हटाया गया। 5 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन पर बने 8 कमरे भी तोड़े गए। तीन अन्य गांवों में भी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। एक हेक्टेयर जमीन खाली कराई गई।

जागरण संवाददाता, आगरा। Agra News:तहसील सदर प्रशासन की टीम ने सरकारी भूमि से कब्जे हटाने का अभियान तेज कर दिया है। सोमवार को फतेहाबाद रोड स्थित मयापुर राजस्व ग्राम में 15 साल से चरागाह और खलियान की भूमि की जुताई कर रहे लोगों से भूमि को मुक्त कराया गया।
पांच करोड़ रुपये की सरकारी भूमि पर आठ कमरे भी बने हुए थे। इन्हें जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। तीन अन्य गांवों में भी भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। दिनभर चले अभियान में एक हेक्टेयर भूमि को खाली कराया गया। इसकी कीमत सात करोड़ रुपये है।
तहसील सदर के मयापुर ग्राम में गाटा संख्या 174 से 180 तक .11 हेक्टेयर चरागाह और खलियान है। इस भूमि पर 15 साल से मुरारी, दामोदर, पप्पू सहित अन्य लोग कब्जा किए हुए हैं। लगातार शिकायतों के बाद भी भूमि को खाली नहीं किया जा रहा है। सात कमरे भी बन गए हैं। कई लोग रहने भी लगे हैं।
कोर्ट ने दिए थे कब्जा हटाने के आदेश
चार साल पूर्व तहसीलदार सदर की कोर्ट में वाद दायर भी हुआ। कोर्ट ने सरकारी भूमि से कब्जा हटाने के आदेश दिए। सोमवार दोपहर नायब तहसीलदार प्रियंका चौधरी टीम के साथ पहुंची। जेसीबी से कमरों को ध्वस्त कर दिया गया। चरागाह और खलियान को खाली कराया गया। कई लोगों ने विरोध भी किया। लड़ामदा गांव में .13 हेक्टेयर भूमि पर बनवारी लाल ने कब्जा कर रखा था। यह भूमि गाटा संख्या 240/9 है। खेती की जा रही थी। नायब तहसीलदार सुधीर गिरि ने कब्जा हटवाया।
रामबाबू सहित अन्य लोग किए थे कब्जा
नायब तहसीलदार शुभ्रा अवस्थी ने बाईखेड़ा गांव के गाटा संख्या 483, 490, 497 में .74 हेक्टेयर भूमि को कब्जा मुक्त कराया। इस भूमि पर रामबाबू सहित अन्य लोग कब्जा किए हुए थे। कुठावली में चकमार्ग और नाली पर करतार सिंह कब्जा किए हुए थे। करतार ने आलू की बुवाई की थी। गाटा संख्या 368, 375 में .018 हेक्टेयर भूमि थी। इसे खाली कराया गया। तहसीलदार सदर एपी सिंह ने बताया कि मयापुर गांव सहित चार क्षेत्रों में एक हेक्टेयर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है।
मयापुर गांव की भूमि की कीमत पांच करोड़ रुपये है। बाकी की दो करोड़ रुपये है। छह भवन स्वामियों को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द कमरों से सामान हटाने के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़ेंः UP Weather News: यूपी के कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी, कड़ाके की ठंड के बीच शीतलहर का अलर्ट
ये भी पढ़ेंः कॉमेडियन सुनील पाल बोले- किसी के साथ ऐसा न हो... 22 घंटे चेहरे पर रहा काला कपड़ा; मुशताक को भी अगवा कर वसूली थी रकम
बन रही सूची, घोषित होंगे भू माफिया एसडीएम सदर
सचिन राजपूत ने बताया कि जिन लोगों ने सरकारी भूमि पर कब्जा रखा है। इन सभी की सूची तैयार की जा रही है। जल्द ही तहसीलस्तरीय एंटी भू माफिया समिति की बैठक होने जा रही है। बैठक में ऐसे लोगों को भू माफिया घोषित किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट डीएम को भी भेजी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।