सोने के बिस्कुट और मुहर दिखाकर लालच में आ गईं महिलाएं, ऑटो सवार युवकों ने पहले घुमाया फिर उतरवा लिए पहने जेवर
Agra News आगरा में शादी से लौट रही महिलाएं ऑटो गैंग के हत्थे चढ़ गईं। टप्पेबाजों ने सोने के नकली बिस्कुट और मुहर दिखाकर महिलाओं से 10 लाख रुपये के जेवर ठग लिए। महिलाओं को दो घंटे तक ऑटो में घुमाने के बाद खंदौली चौराहे पर छोड़कर भाग गए। उन्हें दोगुना का लालच दिया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

जागरण संवाददाता, आगरा। Agra News: शादी करके घर लौट रहीं महिलाएं बुधवार को ऑटो गैंग की टप्पेबाजी का शिकार हो गईं। सोने के नकली बिस्कुट और मुहर दिखाकर टप्पेबाजों ने दस लाख के जेवरात ले लिए। महिलाओं को ऑटो में दो घंटे घुमाने के बाद खंदौली चौराहे पर छोड़कर भाग गए। ऑटो गैंग का सुराग लगाने को पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।
गांव शेरखां खंदौली की आस्था पत्नी शिव शंकर चौहान अपनी मौसी मंजू पत्नी रनवीर सिंह तोमर के साथ चार दिन पहले रिश्तेदारी में शादी में शामिल होने भिंड गई थीं। शिव शंकर चांदी की चेन बनाने की फैक्ट्री और नगला मद्दे बरहन के रनवीर सिंह ढलाई कारखाने में काम करते हैं। आस्था ने बताया कि वह और मंजू मंगलवार की रात कैंट रेलवे स्टेशन पर उतरीं।
रात में बहन के घर जाने के लिए लिया था ऑटो
रात में नगला किशनलाल, ट्रांस यमुना में अपनी बहन के यहां रुक गई थीं। बुधवार सुबह दोनों घर जाने के लिए टेढी बगिया जलेसर रोड स्थित आंबेडकर पार्क के पास आटो की प्रतीक्षा में खड़ी थीं। पास में ही ठेल से अमरूद खरीदने लगीं। इसी दौरान एक युवक ने उनके पैरों के पास रूमाल गिराकर उठाने लगा। युवक ने आस्था और मंजू को रूमाल में सोने का बिस्कुट और मुहर दिखाते हुए कहा कि वह उन्हें बेचना चाहता है।
.jpg)
युवक ने बताया, उन्हें रुपयों की है जरूरत
बिस्किट और मुहर का मूल्य 40 से 45 लाख रुपये बताया। कहा कि उन्हें कुछ रुपये की जरूरत है। जिसके चलते बिस्किट और मुहर बेच रहे हैं। आस्था और मंजू को जाल में फंसा टप्पेबाजों ने आटो में बैठा लिया। महिलाओं ने बताया कि रूमाल दिखाने के बाद वह बेसुध सी हाे गईं, टप्पेबाज जो कहते गए वह करती गईं। इस दौरान टप्पेबाजों ने उनके बैग में रखे दस लाख रुपये से अधिक के जेवरात निकाल लिए। उन्हें रूमाल में सोने के नकली बिस्किट और मुहर पकड़ा दिया।
ये भी पढ़ेंः असली एसपी हो तो एसएसपी ऑफिस आओ...बरेली में साहसी छात्रा के मुंहतोड़ जवाब से फोन काटकर खिसका साइबर ठग
ये भी पढ़ेंः पूर्व सांसद कादिर राना के बेटे की मुश्किलें बढ़ीं, 26.50 करोड़ जीएसटी चोरी में शाह मोहम्मद को कोर्ट ने भेजा जेल
दो घंटे बाद खंदौली चौराहे पर उतारकर भागे
दो घंटे बाद खंदौली चौराहे पर उतारकर भाग गए। आस्था ने कॉल करके पति को बुलाया। सामान्य होने पर दोनों ने परिवार वालों को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। पीड़ितों ने गुरुवार सुबह ट्रांस यमुना थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया टप्पेबाजों का सुराग लगाने को सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।