Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉक्टर का गला दबाकर मारने की कोशिश... आगरा में मरी गाय का पोस्टमार्टम करने पहुंची पशुपालन विभाग की टीम पर हमला

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 12:28 PM (IST)

    बमरौली कटारा के गांव टरकपुरा में देवेंद्र सिंह की मरी गाय का पोस्टमार्टम करने के लिए पहुंचे डॉक्टरों की टीम पर 60 से 70 लोगों ने हमला कर दिया। एक डॉक्टर का गला तक दबा दिया। पुलिसवाले पानी डालकर उन्हें होश में लाए। सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में पशुपालन विभाग के डॉक्टरों ने तहरीर दी है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगी है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का उपयोग किया गया है।

    संवाद सूत्र, जागरण -फतेहाबाद/आगरा। Agra News: मरी गाय का पोस्टमार्टम करने गई पशुपालन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान पशुचिकित्साधिकारी का गला दबाकर मारने का प्रयास किया गया।

    सूचना पर पुलिस टीम ने पहुंच कर उनकी जान बचाई। पुलिस ने दो आरोपितों को मौके से गिरफ्तार किया है। पशुचिकित्साधिकारी बमरौली कटारा की शिकायत पर आठ नामजद और 60 से 70 अज्ञात लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार शाम चार बजे पशुचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विकास सचान, डॉक्टर प्रवीण कुमार पशुचिकित्साधिकारी बरौली अहीर, पशु मित्र मनोज कुमार, दीपक रघुवंशी और सरकारी गाड़ी का चालक कप्तान सिंह बमरौली कटारा के गांव टरकपुरा में देवेंद्र सिंह की मरी गाय का पोस्टमार्टम करने के लिए पहुंचे थे।

    पोस्टमार्टम के बीच लोगों ने कर दिया हमला

    आरोप है कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही थी। इसी दौरान देवेंद्र,राजू, दिनेश , विनीत , अजय, मुनेन्द्र, सतेन्द्र और दीवान सिंह 60-70 अज्ञात लोगों के साथ वहां आ गए। पशुपालन विभाग की टीम पर लाठी व डंडों से हमला बोल दिया। पशुचिकित्साधिकारी बमरौली कटारा डॉक्टर विकास सचान का गला दबाकर मारने का प्रयास किया । डॉक्टर सचान बेहोशी होकर जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पानी के छींटे मारकर उन्हें होश में लाने की कोशिश की। हमलावरों ने डाक्टर के मुंह पर लगे मास्क को हटाकर गोकशी का आरोप लगाते हुए वीडियो बनाया।

    पुलिस को दी सूचना

    सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण बदलने के लिए दबाव बनाया। घटना की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष बमरौली कटारा सौरभ सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और टीम को सुरक्षित थाने लेकर आए।

    डॉक्टर सचान ने बताया कि आरोपितों द्वारा पहले गाय की कीमत मेडिकल स्टोर संचालक से दिलाने का दबाव बनाया। जब टीम के स्तर का मामला नहीं होने की बात कही। तो आरोपितों ने सिर्फ सैम्पल लेकर रिपोर्ट अपने पक्ष में बनाने का दबाव बनाया। पूरी जांच की बात कहने पर उत्तेजित हो कर हमला बोल दिया।

    पुलिस ने बताया कि पशुपालन विभाग की टीम पर हमला हुआ है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए दबिशें दी जा रही है।

    यह लगी है धारा

    191(2),191(3),190,223,132,121(1),109(1) बीएनएस

    यह था मामला

    देवेंद्र सिंह निवासी टरकपुरा की गाय बीमार होने पर झोलाछाप चिकित्सक दुर्गेश ने गाय को ठीक करने के लिए दवा की पर्ची लिखकर दी गई थी। जहां मेडिकल स्टोर संचालक ने एक्सपायरी डेट की दवा दी गई। जिससे गाय की मृत्यु हो गई। देवेंद्र सिंह ने थाना बमरौली कटारा में मंगलवार को झोलाछाप डाक्टर और मेडिकल स्टोर संचालक के विरुद्ध तहरीर दी गई थी । जिसमें देवेंद्र सिंह ने पोस्टमार्टम कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। 

    ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir में इस तरह के कपड़े पहनकर ना आएं...प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अपील कर बैनर लगाए

    ये भी पढ़ेंः UP News: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी के घर आयकर का सर्वे, अंदर टीम और बाहर व्यापारी करते रहे हंगामा