Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी के घर आयकर का सर्वे, अंदर टीम और बाहर व्यापारी करते रहे हंगामा

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 10:49 AM (IST)

    संजय जैन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी राजीव जैन के समधी हैं। शहर के बिल्डर कमल ठाकुर संजय जैन और प्रदीप गुप्ता ने 2007 में संयुक्त रूप से विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एस्टेट फर्म बनाई। उसके बाद बागपत रोड पर न्यू शंभू नगर और विश्वकर्मा कॉलोनी काटी गईं। फर्म का ऑफिस मेट्रो प्लाजा में हैं। आयकर टीम ने घर पर सर्च नहीं किया है।

    Hero Image
    कमल ठाकुर की कोठी पर आयकर का छापा, व्यापार संघ के पदाधिकारी ने जताई नाराजगी गेट पर चढ़े हुआ हंगामा।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। शहर के बिल्डर कमल ठाकुर और संजय जैन के घर और ऑफिस समेत पांच ठिकानों पर आयकर की टीम ने सर्वे किया। बिल्डर प्रदीप गुप्ता के घर पर भी टीम पहुंची थीं। उनकी गैर मौजूदगी होने की वजह से उनका घर सर्च नहीं किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयकर की टीम की सूचना मिलने के बाद संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने दोनों बिल्डर के घर पर पहुंचकर हंगामा किया। आयकर की टीम के संग आए पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया। व्यापारियों ने गेट कूद कर घर में प्रवेश करने का प्रयास किया। सुरक्षाकर्मियों के रोकने के बाद व्यापारी कोठी के बाहर बैठ गए।

    आयकर की टीमें पहुंचने से व्यापारियों के आक्रोश

    आरोप है कि किसी ने तीनों बिल्डरों पर बैनामी संपत्ति होने की शिकायत आयकर विभाग में की हैं। मंगलवार की सुबह छह बजे प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय नई दिल्ली से डिप्टी आयकर आयुक्त अभिषेक जैन व अतिरिक्त निदेशक मनोज चौहान के नेतृत्व में टीम मेरठ पहुंची।

    एक टीम कमल ठाकुर के रघुुकुलपुरा स्थित आवास पर पहुंंची, वहां बताया गया कि कमल ठाकुर न्यू शंभू नगर में रहते हैं। वहां से टीम न्यू शंभू नगर पहुंच गईं। साथ ही दूसरी टीम कमला नगर स्थिति संजय जैन के आवास पर पहुंची। घर पर संजय जैन के साथ उनकी पत्नी मिली जबकि बेटे मितुल जैन अपनी पत्नी के साथ विदेश गये हैं।

    ऑफिस में सर्वे करने पहुंची टीम

    तीसरी टीम मेट्रो प्लाजा स्थित विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एस्टेट के आफिस पहुंची। ऑफिस को सर्वे करने के बाद टीम फर्म के एकाउंटेंट विक्की निवासी शिव शक्ति नगर, सीए राकेश मोहन और मैनेजर के घर पर पहुंची। वहां पर सर्च करने के बाद वापस लौट गई। उसके बाद बिल्डर प्रदीप गुप्ता के आवास कमला नगर पर पहुंची। प्रदीप गुप्ता बेटे के संग बाहर निकले हुए थे। उनकी गैर मौजूदगी में घर पर सर्वे नहीं हो सका।

    प्रदीप गुप्ता का मोबाइल भी बंद मिला। देर शाम प्रदीप गुप्ता का मोबाइल आन होने के बाद उनसे बात हुई। प्रदीप गुप्ता को बुलाया गया। चर्चा है कि दोनों ही बिल्डरों के घर से कुछ नकदी और धातु के आभूषण भी मिले हैं। हालांकि आयकर की टीम ने इसकी पुष्टि नहीं की।

    ये भी पढ़ेंः UPPCL: संभल में कटिया चोराें के खिलाफ बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, अब सरायतरीन में चोरी से चार्ज होते मिले ई-रिक्शा

    ये भी पढ़ेंः 300 का ऑयल और 30 रुपये फीस...अब बुरे फंसेंगे तेल मालिश से गंजे सिर पर बाल उगाने का दावा करने वाले!

    अंदर आयकर की टीम, बाहर व्यापारी करते रहे हंगामा 

    कमल ठाकुर और संजय जैन के घर पर आयकर की छापामारी की सूचना के बाद संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता, अंकुर गोयल, अमित गुप्ता, पवन मित्तल, सुधीर रस्तोगी समेत व्यापारी बड़ी संख्या में उनके घर पर पहुंची। कमल ठाकुर और संजय जैन से मिलने का प्रयास किया गया। आयकर की टीम ने उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया। उसके बाद व्यापारियों ने गेट खुलवाने का प्रयास किया। उन्होंने गेट भी नहीं खोला। तब गुस्से में व्यापारी गेट के ऊपर चढ़कर अंदर प्रवेश करने लगे।

    तभी सेंट्रल से आई सुरक्षा की टीम ने उन्हें रोक दिया। उसके बाद व्यापारी दोनों ही बिल्डरों के घरों के बाहर कुछ समय के लिए धरना देकर बैठ गए। इसी बीच कमल ठाकुर ने लाबी में आकर व्यापारियों को शांत किया। उसके बाद व्यापारी वापस लौट गए।

    कमल ठाकुर के बेटे को स्कूल से लेकर आई टीम

    कमल ठाकुर के बेटे शुभम सेंट मेरिज एकेडमी में पढ़ते है। मंगलवार को वह प्राइवेट कार से स्कूल गए पर दोपहर को आयकर विभाग की टीम ही शुभम को उनके घर पर लेकर आई।

    राजीव जैन के यहां भी हुई कार्रवाई

    आयकर विभाग की टीम ने देहरादून में राजीव जैन के विभिन्न ठिकानों पर आयकर का सर्वे शुरू किया। उसी कड़ी में मेरठ में सर्वे की कार्रवाई शुरू हुई। राजीव जैन की बेटी हिमानी जैन का विवाह मेरठ निवासी संजय जैन के बेटे मितुल जैन से हुआ है। मितुल जैन के यहां कार्रवाई राजीव जैन से नजदीकी के चलते की गई है। कमल ठाकुर संजय जैन के पार्टनर है, इसलिए उनके यहां भी आयकर का सर्वे हो रहा है। कमल ठाकुर भाजपा के नेता है।