Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    300 का ऑयल और 30 रुपये फीस...अब बुरे फंसेंगे तेल मालिश से गंजे सिर पर बाल उगाने का दावा करने वाले!

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 09:50 AM (IST)

    Meerut News In Hindi मेरठ में गंज सिर पर बाल उगाने के मामले में अज्ञात लोगों के विरूद्ध लिसाड़ी गेट थाने में दी तहरीर दी गई है। सीएमओ के निर्देश पर मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी लेकिन दवा लगाने वालों का पता नहीं चल सका है। तेल सिर पर लगाकर बाल उगाने का दावा करने का इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था।

    Hero Image
    सिर पर बाल उगाने की दवा लगाने के मामले में मौके पर जांच करने पहुंचे डाक्टर महेश चंद्रा। सौ विभाग

    जागरण संवाददाता, मेरठ। सोशल मीडिया पर हाजी शौकत चैरीटेबी हॉस्पिटल के समीप पिलोखड़ी रोड पर तेल को सिर में लगाकर बाल उगाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले का संज्ञान लेकर सीएमओ ने जांच टीम मौके पर भेजी। मौके पर जांच टीम को ऐसी कोई गतिविधि होते नहीं मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ व्यक्ति बाल उगाने के लिए दवा लगवाने पहुंचे थे। जिनसे पूछताछ की गई। लेकिन दवा लगाने वालों का कोई पता नहीं चल सका। मामले में सीएमओ ने थाना लिसाड़ी गेट में अज्ञात के विरूद्ध तहरीर दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी लिसाड़ी गेट से संबंधित व्यक्तियों की जांच पड़ताल करके कार्रवाई के लिए कहा है।

    दरअसल, इंटरनेट मीडिया पर बीते रविवार को बिजनौर के रहने वाले कुछ लोगों ने गंजापन दूर कर बाल उगाने का दावा किया। 300 रुपये का तेल बेचा और तेल को सिर में लगाने के 20 रुपये वसूले।

    सीएमओ ने डॉक्टर महेश चंद्रा को सौंपी जिम्मेदारी

    सीएमओ डा. अशोक कटारिया ने इस मामले की जांच उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर महेश चंद्रा को सौंपी। मंगलवार को उप मुख्य चिकित्साधिकारी पिलोखड़ी रोड पहुंचे। संबंधित स्थान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बताए गए पते पर कोई भी ऐसे गतिविधि होती नहीं पायी गई। उक्त स्थान पर दो से तीन लोग मौजूद मिले। जिनसे पूछा गया कि बाल उगाने की दवा लगाने का कार्य कहां किया जा रहा है तो उन्होंने बताया कि वह भी जानकारी मिलने पर दवा लगवाने के लिए आए हैं।

    कैंप लगाकर किया गया था कार्य

    कुछ लोगों के द्वारा यह बताया गया कि 15 दिसंबर को कुछ व्यक्तियों के द्वारा कैंप लगाकर यह कार्य किया गया है। इससे पहले यहां इस तरह का कैंप नहीं लगा है। यह कैंप किसने लगाया। दवा लगाने वाले व्यक्ति कौन हैं। उनका नाम और पता कुछ पता नहीं चल सका। यह रिपोर्ट उप मुख्य चिकित्साधिकारी ने सीएमओ को सौंपी है।

    लिसाड़ी गेट में दी तहरीर

    सीएमओ डॉक्टर अशोक कटारिया ने कहा कि लिसाड़ी गेट थाने में अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध तहरीर दी गई है। पुलिस जांच करेगी। वहीं, पिलोखड़ी रोड में स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि इस तरह के कैंप दोबारा कहीं लगते हैं तो इसकी जानकारी सीएमओ कार्यालय को दें ताकि ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा सके।

    ये भी पढ़ेंः UPPCL: संभल में कटिया चोराें के खिलाफ बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, अब सरायतरीन में चोरी से चार्ज होते मिले ई-रिक्शा

    ये भी पढ़ेंः Rampur News: दोहरे हत्याकांड का 24 घंटे में पर्दाफाश, साइको किलर मुठभेड़ में गिरफ्तार; वजह जानकर सभी हैरान

    तेल की मालिश कर बाल उगाने का मामला उनके संज्ञान में आया है। सीएमओ ने थाने में तहरीर दी है, इस संबंध में उन्हें जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। आशुतोष कुमार, सीओ कोतवाली।