Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: रात में बारिश-दिन में धूप; आगरा में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, पढ़ें आईएमडी का लेटेस्ट अपडेट

    Updated: Wed, 19 Jun 2024 09:54 AM (IST)

    Agra Weather Update आगरा में गर्मी का कहर अभी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों तक लू का प्रकोप रहने का आसार जताया है। बुधवार व गुरुवार को दिन के साथ रात भी गरम रहेगी। सोमवार रात वर्षा होने के बाद भी मंगलवार को अधिकतम तापमान व उमस अधिक होने की वजह से शहरवासी बेचैन रहे।

    Hero Image
    Agra Weather: आगरा में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। भीषण गर्मी से जूझ रहे शहरवासियों को हाल-फिलहाल गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। सोमवार रात एक से दो बजे के मध्य तेज हवा के साथ वर्षा हुई थी। इससे मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि बुधवार सुबह से धूप निकली और दिन चढ़ने के साथ सूरज के तेवर तीखे हुए तो धूप चुभने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को सुबह से ही धूप इतना तेज हो गई थी कि लोगों ने जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलना पसंद किया। वहीं बीते दिन लू के थपेड़े चुभते रहे। उमस व तापमान अधिक होने की वजह से दिनभर पसीना बहता रहा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक था। न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान के बराबर था। सोमवार को अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

    मौसम विज्ञानी मो. दानिश ने बताया कि आगामी चार दिनों में अधिकतम तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सियस के मध्य रहेगा। लू का प्रकोप देखने को मिलेगा। रात भी गरम रहेगी।

    ये भी पढ़ेंः Moradabad: अवैध संबंधों के चलते प्रेमी संग मिलकर मारा था पति; अब आजीवन जेल में रहेगी महिला और उसका ब्यॉयफ्रेंड

    6.5 एमएम वर्षा रिकार्ड

    मौसम विभाग के अनुसार जिले में सोमवार सुबह 8:30 बजे से मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक 6.5 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई।

    ये भी पढ़ेंः संभल में बिजली बकाया वसूली टीम पर हमला; मारपीट और पथराव में जेई घायल, सिर से खून निकलता देख भागे हमलावर

    रेड जोन में आगरा

    मौसम विभाग ने 21 जून तक के लिए आगरा को रेड जोन में रखा है। यहां लू का प्रकोप देखने को मिलेगा। सभी उम्र के लोगों को लू के चलते हीट रैश और हीट स्ट्रोक हो सकता है। धूप में देर तक काम करने वाले मजदूरों, किसानों में निर्जलीकरण व लू की प्रबल संभावना है।

    बचाव को यह करें

    • दोपहर के समय धूप में अधिक देर तक नहीं रुकें।
    • हल्के रंग के हल्के, ढीले व सूती कपड़े पहनें।
    • धूप में निकलते समय सिर को ढककर रखें।
    • निर्जलीकरण से बचाव को पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ लें।
    • ओआरएस, लस्सी, चावल का पानी, नीबू पानी, छाछ का सेवन करें।
    • दोपहर के समय पशुओं को चराने से बचें और उन्हें छाया में रखें।

    प्रदेश में चौथे स्थान पर रहा आगरा

    1, उरई, 46.4

    2, कानपुर, 46.3

    3, अलीगढ़, 45.4

    4, आगरा, 45.2

    पिछले कुछ दिनों में तापमान की स्थिति तिथि, अधिकतम तापमान

    13 जून, 46.5

    14 जून, 43.5

    15 जून, 45.5

    16 जून, 46.9

    17 जून, 46.3

    18 जून, 45.2