रक्षाबंधन पर सावधानी से करें ड्राइविंग: यूपी के इस जिले में ट्रैफिक पुलिस काट रही धड़ाधड़ चालान, गाड़ियां भी सीज
आगरा में ट्रैफिक पुलिस ने शहर भर में चेकिंग अभियान चलाया जिसमें 3655 वाहनों का चालान किया गया। स्टंट करने वाले युवकों पर भी कार्रवाई हुई और कई वाहनों को सीज किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीएसआई पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया जबकि टीएसआई ने आरोपों को गलत बताया और कहा कि यातायात बाधित होने पर कार्रवाई की गई थी।

जागरण संवाददाता, आगरा। ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को शहरभर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 3655 वाहनों के चालान काटे गए। स्टंटबाजी कर रहे युवकों को पकड़कर उन्हें भी चालान थमाए। सात वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई है।
हरिपर्वत चौराहे, भगवान टाकीज चौराहे, क्लब चौराहे पर टीआई दुष्यंत कुमार राणा, टीएसआई राहुल सविता और जयशंकर यादव ने चेकिंग की। इस दौरान 1315 वाहनों के चालान काटे गए। तीन वाहन सीज किए गए।
स्टंट करने वाले 95 वाहन चालकों को भी थमाए चालान
सुल्तानगंज की पुलिया, सिकंदरा तिराहे पर टीआई संजीव कुमार गौतम के नेतृत्व में चेकिंग की गई। 45 वाहनों के चालान काटे गए। एक वाहन सीज किया गया। साईं तकिया चौराहे, फूलसैयद चौराहे पर टीआई सुखदेव सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चला। युवकों को स्टंट करने पर 95 वाहनों के चालान किए गए। तीन वाहन सीज किए गए। इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीएसआई पर वसूली का आरोप लगाया
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को टीएसआई पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए टेढ़ी बगिया पुलिस चौकी के पास प्रदर्शन किया। कहा कि नाई की सराय में रहने वाले लवकुश बघेल भाजपा कार्यकर्ता हैं। बताया कि मंगलवार सुबह करीब 11 बजे टेढ़ी बगिया स्थित शिवशंकर मिष्ठान की दुकान के सामने कार खड़ी करके प्रसाद खरीदने चले गए।
फोटो खींचकर चालान करने लगे, निवेदन करने पर पीटा
आरोप है कि इस बीच यातायात उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार शर्मा कार का फोटो खींचकर चालान करने लगे। निवेदन करने पर लवकुश को टेढ़ी बगिया चौकी बूथ पर ले गए। आरोप लगाया कि दो हजार रुपये की मांग करने लगे। मना करने पर पिटाई कर दी। घटना जानकारी मिलते महानगर सह संयोजक धर्मेश चौहान, जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन धनगर, आकाश बघेल, गोपाल धनगर व अन्य कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया।
थाने में दी तहरीर
टीएसआई के खिलाफ ट्रांस यमुना थाने में तहरीर दी। वहीं टीएसआई सुरेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि गाड़ी सड़क पर खड़ी करने से यातायात बाधित हो रहा था। गाड़ी हटाने की कहने पर कार सवार युवक खुद ही विवाद करने लगे। रुपये मांगने का आरोप गलत है। थानाध्यक्ष ट्रांसयमुना रोहित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।