Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा के वसूलीबाज दारोगा और सिपाही पर बड़ी कार्रवाई! रेस्टोरेंट में किशोरी संग खाना खा रहे युवक से की थी वसूली

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 11:21 AM (IST)

    Agra News कमिश्नरेट पुलिस ने सेवा सुरक्षा और संवेदना की एक बार फिर धज्जियां उड़ा दीं। शाहगंज पुलिस ने सोमवार को रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे युवक और किशोरी को पकड़ लिया। दोनों को करीब दो घंटे तक चौकी पर अवैध हिरासत में रखा। किशोरी को रेस्टोरेंट लाने पर युवक को जेल भेजने की धमकी देकर 11 हजार रुपये वसूल लिए।

    Hero Image
    Agra News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। किशोरी के साथ रेस्टोरेंट गए युवक को पकड़कर जेल भेजने की धमकी देकर वसूली के आरोपित शाहगंज थाने के दारोगा समेत दो नामजद व एक अज्ञात पुलिसकर्मी और बिचौलिया के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

    पीड़ित युवक नगला मोहन के तुफैल के पिता जान मोहम्मद ने शाहगंज की सराय ख्वाजा पुलिस चौकी पर तैनात दारोगा जितेंद्र कुमार सिंह, आरक्षियों किशोर और आकाश के विरुद्ध चौथ वसूली का मुकदमा दर्ज कराया है। प्रारंभिक जांच में वसूली के आरोप की पुष्टि होने पर दारोगा जितेंद्र, मुख्य आरक्षी जावेद, आरक्षियों किशोर और आकाश को डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने सोमवार रात को निलंबित कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगला मोहन का तुफैल सोमवार दोपहर दो बजे सराय ख्वाजा क्षेत्र में जैक एंड जिल रेस्टोरेंट में किशोरी के साथ खाना खाने गया था। आरोप है कि एक महिला की सूचना पर चौकी पर तैनात आरक्षी रेस्टोरेंट पहुंचा। उसने लड़की के स्वजन को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया। तुफैल को पकड़कर चौकी पर ले आए।

    पुलिसवालों ने मांगे थे 20 हजार रुपये, 11 हजार लेने के बाद छोड़ा

    तुफैल को नाबालिग के साथ रेस्टोरेंट पर खाना खाने के मामले में जेल भेजने की धमकी देकर 20 हजार रुपये मांगे थे। बाद में 11 हजार रुपये वसूलने के बाद छोड़ा था। चौकी पर वसूली का मामला डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय पर सोमवार शाम को पहुंचा। उन्हें वाट्सएप पर एक मैसेज से पूरी घटना की जानकारी दी गई। मामला डीसीपी के संज्ञान में आने पर पुलिसकर्मियों ने वसूली गई रकम शाम को ही पीड़ित को बिचौलिया काले के माध्यम से लौटा दी थी।

    इन पुलिसवालों को किया गया निलंबित

    प्रशिक्षु आईपीएस आलोक राज नारायण को जांच के लिए माैके पर भेजा। प्रारंभिक जांच में घटना की पुष्टि हुई। जांच अधिकारी की रिपोर्ट पर डीसीपी सूरज कुमार राय ने दारोगा जितेंद्र कुमार, मुख्य आरक्षी जावेद, आरक्षी आकाश और किशोर को निलंबित कर दिया। डीसीपी ने बताया कि प्रकरण की विस्तृत जांच एसीपी सदर विनायक भोसले को दी गई है।

    ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir: बांकेबिहारी के दर्शन को आईं दो महिलाएं बेहोश, मंदिर में उमड़ रही भीड़ से बिगड़ रहे हालात

    ये भी पढ़ेंः पूर्व OSD रवींद्र यादव का लॉकर खाेला तो अंदर का नजारा देखकर उड़ गए होश, करोड़ों रुपये के जेवरात...

    पहले भी चर्चा में रही है शाहगंज पुलिस

    शाहगंज पुलिस का यह पहला मामला नहीं है। तीन महीने में इस तरह की यह तीसरी घटना है। इससे पहले पुलिस पर टप्पेबाजों से टप्पेबाजी का आरोप लगा था। इसके बाद एक आरक्षी द्वारा जुआ लूटने का आरोप लगा था। यह तीसरा मामला है, जिसकी शिकायत अधिकारियों तक पहुंची है।

    comedy show banner
    comedy show banner