7 युवतियां मुक्त, नौ आरोपितों को जेल; आगरा मतांतरण गिरोह के सरगना के साथ चारों का होगा आमना-सामना
आगरा में मतांतरण गिरोह की जांच अब सरगना समेत चार आरोपियों पर केंद्रित है। छह सदस्यों को जेल भेज दिया है और आयशा सहित चार को सरगना अब्दुल रहमान के सामने बैठाकर पूछताछ करेगी। अब्दुल रहमान मौलाना कलीम सिद्दीकी का करीबी है। पुलिस अब तक नौ लोगों को जेल भेज चुकी है और सात युवतियों को मुक्त करा चुकी है। अवैध मतांतरण में पांच चेहरे प्रमुख माने जा रहे हैं।

जागरण संवाददाता, आगरा। पिछले 10 दिनों से चल रही मतांतरण गिरोह से पूछताछ के बाद अब पुलिस की जांच सरगना समेत चार आरोपितों पर टिक गई है। रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद मंगलवार को छह सदस्यों को जेल भेज दिया। आयशा समेत चार सदस्यों को सरगना अब्दुल रहमान के सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी।
हालांकि सरगना की रिमांड की अवधि दो अगस्त को समाप्त हो जाएगी। अब तक नौ लोगों को जेल भेजा जा चुका है। वहीं सात युवतियां गिरोह मुक्त करवा चुका है।
पुलिस ने सात राज्यों से गिरफ्तार किए आरोपित
मतांतरण गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 18 जुलाई को पुलिस ने सात राज्यों से आयशा उर्फ एसबी कृष्णा, रहमान कुरैशी, जुनैद कुरैशी, हसन अली उर्फ शेखर राय, मोहम्मद अली उर्फ पीयूष पंवार, रित बानिक उर्फ मोहम्मद इब्राहिम, ओसामा, अबू तालिब, अबुर रहमान, मुस्तफा उर्फ मनोज को गिरफ्तार किया था। आयशा से पूछताछ के बाद पुलिस ने दिल्ली के मुस्तफाबाद के रहने वाले अब्दुल रहमान उसके दोनों बेटों समेत तीन को गिरफ्तार किया था।
मुख्य सरगना है अब्दुल रहमान
अब्दुल रहमान एटीएस द्वारा जेल भेजे गए मौलाना कलीम सिद्दीकी का करीबी है। अब तक की पूछताछ में पुलिस अवैध मतांतरण में पांच चेहरों को प्रमुख मान रही है, जिसमें सरगना अब्दुल रहमान, आयशा, रहमान कुरैशी, हसन अली एवं मोहम्मद अली हैं। अब इन्हें आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी।
युवतियों को मुक्त करवा चुकी है पुलिस
अब तक शहर के जूता कारोबारी की दो बेटियों के अलावा रोहतक, बरेली, देहरादून, झज्जर, अलीगढ़ की युवती को पुलिस मुक्त करवा चुकी है। सरगना के दोनों बेटे अब्दुल्ला, अब्दुल रहमान और दिल्ली के रहने वाले मुहम्मद जैद को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस ने छह आरोपित भेजे हैं जेल
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि लैपटॉप और मोबाइल से बरामद संदिग्ध मोबाइल नंबरों, ग्रुप और एप की जांच के लिए टीमें लगाई गई हैं। वहीं 10 दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर 10 आरोपितों को कोर्ट में पेश कर गोवा से पकड़ी गई आयशा, आगरा से गिरफ्तार यू-ट्यूबर रहमान कुरैशी, हसन अली उर्फ शेखर राय कोलकाता और मुहम्मद अली उर्फ पीयूष पंवार जयपुर की चार दिन की रिमांड मांगी गई, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। शेष छह आरोपितों को जेल भेज दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।