Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में सुबह सुबह मुठभेड़: ठक-ठक और कार से कीमती सामान चोरी... एनकाउंटर में ऐसे गैंग के तीन बदमाश दबोचे

    Updated: Mon, 12 May 2025 07:55 AM (IST)

    Agra Police Encounter आगरा पुलिस ने थाना हरिपर्वत क्षेत्र में सक्रिय ठक-ठक गैंग के तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसके जवाब में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई कार और हथियार बरामद किए हैं। एसीपी विनायक भोंसले ने बताया कि घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    Agra Police Encounter: सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। Agra Police Encounter: आगरा में सक्रिय ठक-ठक गैंग के तीन बदमाशों को पुलिस ने सोमवार तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार, यह गैंग 9 मई की रात हरीपर्वत थाना के सामने और हाईवे पर दयालबाग चौकी के पास मोबाइल चोरी की घटनाओं में शामिल था। पुलिस ने बताया कि मेरठ का ठक−ठक गैंग है। पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ आईएसबीटी के पास हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार सुबह पुलिस चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जावेद और दानिश नाम के दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। उनका तीसरा साथी सादिक भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि यह गैंग कार सवार लोगों को ठक-ठक कर रोकता था और बातचीत के बहाने उनका ध्यान भटकाकर मोबाइल चोरी कर लेता था।

    एसीपी विनायक भाेंसले ने दी जानकारी

    एसीपी विनायक भोंसले ने बताया कि घटना में इस्तेमाल की गई कार और असलहा भी बरामद कर लिया गया है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि सादिक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इन बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और इनसे जुड़ी अन्य घटनाओं की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

    डीसीपी सिटी ने दी सफलता पर शाबाशी

    डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने पुलिस टीम को इस सफलता पर शाबाशी दी है और आगे भी ऐसे गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    मीडियाकर्मी की कार से दो मोबाइल निकाले

    कार से आए ठक-ठक गैंग ने शुक्रवार को ताबड़तोड़ दो वारदातों को अंजाम दे दिया था। आंबेडकर नगर के हिमांशु त्रिपाठी सिकंदरा के महर्षिपुरम में रहकर एक मीडिया संस्थान में काम करते हैं। हिमांशु ने बताया कि नौ मई की शाम 7:30 बजे वह निजी काम से दिल्ली गेट से हरीपर्वत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने कार का बायां शीशा खटखटाया। शीशा खोलते ही युवक टक्कर मारने की बोल चिल्लाने लगा। तभी दो युवक दूसरे गेट का शीशा जोर-जोर से खटखटाने लगे। वह कुछ समझ पाते इससे पहले एक युवक कार में रखे दो माेबाइल लेकर भागने लगा। वह पीछा करने कार से नीचे उतरे पर तब तक आरोपित एक कार में बैठकर फरार हो गए।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: यूपी में इस बार कब आएगा मानसून, मौसम विभाग ने बताया पूर्वानुमान; दो दिन में बदलेगा वेदर

    दो वारदातों के बाद तलाश में जुटी थी पुलिस

    गैंग यहां वारदात को अंजाम देने के बाद सीधा हाईवे के खंदारी चौराहे पहुंचे। यहां दयालबाग चौकी के सामने दयालबाग के एक व्यक्ति की कार से इसी तरह आईफोन और अन्य सामान चोरी कर लिया। बदमाश इसके बाद अपनी कार से फिरोजाबाद की ओर भाग निकले। एक ही सर्किल में दो वारदातों की जानकारी मिलते ही दोनों थानों की पुलिस ने तलाश में जुट गई थी।

    ये भी पढ़ेंः खाप पंचायत में ऐतिहासिक निर्णय: सेना के लिए तन-मन-धन और अन्न समर्पित... जरूरत पड़ी तो खून भी देंगे