Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather Update: यूपी में इस बार कब आएगा मानसून, मौसम विभाग ने बताया पूर्वानुमान; दो दिन में बदलेगा वेदर

    Updated: Mon, 12 May 2025 07:23 AM (IST)

    UP Weather Update यूपी में इस बार मानसून जून के तीसरे सप्ताह में आने की उम्मीद मौसम विभाग ने व्यक्त की है। वहीं आने वाले दो दिनों में यूपी में तापमान की बढ़ोत्तरी का पूर्वानुमान भी जताया है। मौसम विभाग का कहना है कि दो दिनों बाद 20 से अधिक जिलों में लू चलेगी। रात के तापमान में अब बढ़ोत्तरी होगी।

    Hero Image
    UP Weather News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। UP Weather News: मई के अंत तक केरल तट पर मानसून पहुंचने के संकेत के बीच दो दिनों तक धूप और बदली जारी रहेगी। इसके बाद 14 मई को प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में लू चलेगी, जबकि 15 मई को 33 जिलों में हीटवेव का असर रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग ने इसे लेकर लोगों को सतर्क किया है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून 27 मई को केरल तट पर पहुंच सकता है। प्रदेश में सबसे पहले 18 जून तक गोरखपुर में मानसून दस्तक देगा।

    यूपी में 23 जून तक पहुंचेगा मानसून

    हालांकि लखनऊ और वाराणसी में मानसून 23 जून तक पहुंचेगा। मौसम विज्ञानी डा. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रयागराज, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच एवं आस-पास के इलाकों में लू चलने की संभावना है।

    धूप से बचाव के लिए छाता लेकर चलतीं युवतियां।

    15 को 33 जिलों में हीटवेव का रहेगा असर

    गुरुवार को प्रयागराज, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आस-पास के इलाकों में लू चलने की संभावना है। दिन के तापमान बढ़ने के साथ रात का भी तापमान बढ़ने लगा है।

    तापमान का दिखेगा असर

    पूर्वी उत्तर प्रदेश में वाराणसी, गाेरखपुर, लखनऊ और बहराइच में 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक तापमान रिकार्ड किया गया है। वाराणसी में सर्वाधिक 42 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर में 41, लखनऊ में 40.8 व बहराइच में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। बलिया और गाजीपुर में रात सर्वाधिक गर्म रही।

    ये भी पढ़ेंः Delhi Weather: राहत के दिन बीते, आज से करना पड़ेगा भीषण गर्मी का सामना; 40 डिग्री तक पहुंचेगा पारा

    ये भी पढ़ेंः Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अभी भी चिंताजनक, अप्रैल में टॉप-10 शहरों में रही शामिल