Agra News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, टप्पेबाजी मामले में 5 अभियुक्त गिरफ्तार; तीन बदमाशों के लगी गोली
Agra News पुलिस ने टप्पेबाजी के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 3 आरोपियों के पैर में गोली लगी है जिनका एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने की चेन अंगूठी और 50080 रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और मामले की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, आगरा। Agra News: आगरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए टप्पेबाजी के एक मामले में 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 3 अभियुक्तों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों की पहचान महेंद्र पुत्र हरीनाथ निवासी जोगीबाड़ा शाहगंज, मनोज गोस्वामी पुत्र नेमीचंद्रन निवासी चक्की वाली गली थाना शाहगंज, हकीम गोस्वामी पुत्र रामजीलाल निवासी भगत सिंह कॉलोनी फरीदाबाद, कुलदीप पुत्र रतनलाल निवासी पृथ्वीनाथ फाटक थाना शाहगंज और जगदीश उर्फ जग्गू पुत्र तपेश चंद्र निवासी चक्की वाली गली रुई की मंडी शाहगंज के रूप में हुई है।
इनके कब्जे से एक सोने की चेन, दो अंगूठी और 50080 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में आगे की जांच जारी है। बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने बताया कि पुलिस की सख्ती के कारण अपराधियों में भय का माहौल है।
अभियुक्तों के खिलाफ टप्पेबाजी के कई मामले दर्ज
एसीपी विनायक भोसले ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ टप्पेबाजी के कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कई दिनों से काम कर रही थी। थाना न्यू आगरा पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया था। टीम प्रथम में उप निरीक्षक जागेश्वर सिंह चौकी प्रभारी दयालबाग और टीम द्वितीय में उप निरीक्षक विकुल चौधरी शामिल थे। पुलिस मुठभेड़ के दौरान समय 2.30 बजे अभियुक्तगण को मौके गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्तगण को उपचार के लिए एसएन मेडीकल कॉलेज भेजा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।