Agra News: एलईडी स्क्रीन पर चढ़कर हंगामा करने लगा युवक, रेलवे अधिकारियों के फूले हाथ-पांव; दो घंटे बाद उतारा
आगरा कैंट स्टेशन पर एक मानसिक रूप से बीमार युवक इमारत पर चढ़ गया और हंगामा किया। वह बाहर लगी एलईडी स्क्रीन पर चढ़कर कूदने की धमकी दे रहा था। जीआरपी आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों ने उसे उतारने का प्रयास किया। लगभग दो घंटे बाद उसे समझाकर नीचे उतारा गया। युवक अपना नाम नहीं बता पा रहा है पुलिस उसके परिवार की जानकारी जुटा रही है।

जागरण संवाददाता, आगरा। Agra News: कैंट स्टेशन की बिल्डिंग पर मंगलवार सुबह एक मानसिक रूप से बीमार युवक चढ़ गया। बाहर लगी एलईडी स्क्रीन पर चढ़कर कूदने की धमकी देने लगा। युवक को ऊपर चढ़ा देख वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
जीआरपी, आरपीएफ, फायर ब्रिगेड के साथ रेलवे कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला और युवक को उतारने के प्रयास किए। करीब दो घंटे बाद उसे समझाकर उतारा गया। पूछताछ में युवक अपना नाम नहीं बता पा रहा है। पुलिस उसके स्वजन के बारे में जानकारी जुटा रही है।
शर्ट उतारकर फेंक दी
इंस्पेक्टर जीआरपी ने बताया कि सुबह आठ बजे के करीब एक युवक इमारत की छत के रास्ते बाहर की ओर लगी एलईडी स्क्रीन के ऊपर चढ़ गया था। उसने अपनी शर्ट भी उतार दी थी। पुलिस उससे बात करने का प्रयास कर रही थी पर वह कुछ बता नहीं पा रहा था। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उससे बातचीत कर सकुशल उतार लिया। युवक महाराष्ट्र का है पर वह अपना नाम पता नहीं बता पा रहा है। उससे पूछता की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।