Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: बेटे के इलाज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगी एत्मादपुर की ललिता, चिट्ठी बनेगी सहारा

    Agra News आगरा के पास एत्मादपुर निवासी 13 साल के बच्चे को है रीढ़ की हड्डी की बीमारी। दिल्ली एम्स में चल रहा है इलाज। मजदूर परिवार के पास नहीं है इतनी धनराशि कि उठा पाएं खर्च। केंद्रीय कानून राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने लिखा पीएम मोदी को पत्र।

    By Prateek GuptaEdited By: Updated: Tue, 04 Oct 2022 09:59 PM (IST)
    Hero Image
    Agra News: बेटे करन के इलाज की खातिर एत्मादपुर की ललिता पीएम मोदी से मिलने जाएंगी।

    आगरा, जागरण टीम। उस मां का दर्द जरा समझिए। जवानी में कदम रखने से पहले ही जिसका बेटा गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। बेटे की तकलीफ पूरे परिवार को आंसुओं में जकड़े है। किसी तरह इतना बंदोबस्त तो कर लिया कि गांव से निकालकर बेटे को इलाज के लिए दिल्ली एम्स (AIIMS Delhi) ले गए। लेकिन फिर भी इलाज का खर्च इतना है कि इस मजदूर परिवार के लिए उठा पाना पहाड़ जैसा है। अब इस मां को आस बंधी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पास तक पहुंचने का रास्ता बना है। उम्मीद है कि महिला की जल्द ही पीएम से मुलाकात होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः आगरा में देवी पंडाल में माता के भजनाें पर नाचते−नाचते बेहोश

    केंद्रीय कानून राज्यमंत्री बने सहारा

    जिगर के टुकड़े के इलाज के लिए क्षेत्र की ललिता देवी प्रधानमंत्री से गुहार लगाने दिल्ली जाएंगी। केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल (Central state Minister of Law) ने प्रधानमंत्री को संबोधित चिट्ठी महिला को थमा दी है। एत्मादपुर के मुहल्ला सतौली निवासी ललिता देवी बघेल ने बताया कि उनके 13 वर्षीय बेटे करन कुमार को रीढ की हड्डी की बीमारी है। उसका इलाज भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली (AIIMS Delhi) में चल रहा है। वहां के डाक्टरों ने हड्डी को सीधा करने के लिए जरूरी इंस्ट्रूमेंट खरीदने को कहा है। इसके लिए 6,39,100 रुपये का खर्चा बताया है।

    ये भी पढ़ेंः Mount Everest के बेस कैंप तक पहुंचे आगरा के डेंटल सर्जन

    मजदूरी कर भरते हैं परिवार का पेट

    ललिता देवी के मुताबिक वह आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं, पति रामनाथ मजदूरी कर भरण-पोषण करते हैं। वह बेटे का इलाज कराने में असमर्थ हैं। गत दिवस केंद्रीय राज्यमंत्री के ब्लाक मुख्यालय पर आने की सूचना पर वह भी पहुंच गईं। उन्होंने मंत्री को वेदना बताई और बेटे का इलाज कराने की मदद मांगी। केंद्रीय राज्यमंत्री ने पत्र बनाकर ललिता देवी को दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री से मिलने को कहा है। ललिता देवी का कहना है कि वह जल्द ही प्रधानमंत्री से मिलने जाएंगी।