Agra News: ताला भी कमाल का, 1200 रुपये कीमत, किराया 71 हजार रुपये, Vinay Kumar Pathak ने ऐसे लुटाया सरकारी धन
Vinay Kumar Pathak आंबेडकर विवि में कार्यवाहक कुलपति के पद पर तैनात रहते हुए प्रो. विनय कुमार पाठक ने 35 नोडल केंद्रों पर लगवाए गए थे आरएफआइडी लॉक। बा ...और पढ़ें
आगरा, जागरण संवाददाता। जिस लॉक की कीमत बाजार में 1200 रुपये और ऑनलाइन बाजार में पांच हजार रुपये है, उस लॉक के लिए डा. भीमराव आंंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के पूर्व कार्यवाहक कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के निर्देश पर 71 हजार 429 रुपये किराए के रूप में दिए गए। यह सिर्फ एक लॉक की बात नहीं बल्कि 35 लॉक का 25 लाख रुपये किराया दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः 29 साल पहले तोड़ दिए थे तीन दांत, अब सात साल काटने होंगे अब सजा बताैर जेल में
ठेका अजय मिश्रा को
इस साल मई में आगरा कालेज से दो विषयों के पेपर लीक हुए। काफी हड़कंप मचा। इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए प्रो. विनय कुमार पाठक ने निर्देश दिए कि हर नोडल केंद्र पर आरएफआइडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडिनटिफिकेशन) लॉक लगाए जाएं। इसका ठेका अजय मिश्रा की एजेंसी को दिया गया। 35 नोडल केंद्रों पर लॉक लगाए गए। इसका कंट्रोल रूम खंदारी परिसर में बनाया गया। परीक्षा खत्म होने से पहले ही एजेंसी को 25 लाख रुपये किराए के रूप में दे दिए गए।
लॉक भी नहीं रहे विवि के
लॉक एजेंसी ले गई। इसके बिल को लेकर आइईटी के पूर्व निदेशक प्रो. वीके सारस्वत और प्रो. विनय कुमार पाठक के बीच तना-तनी भी हुई थी। नोडल केंद्रों पर जो लॉक लगाए गए थे, उस माडल के लॉक की स्थानीय बाजार में कीमत लगभग 1200 रुपये और आनलाइन शापिंग वेबसाइट पर पांच हजार रुपये है। हालांकि आनलाइन शापिंग वेबसाइट पर 550 रुपये की कीमत वाले लॉक भी उपलब्ध हैं। पांच हजार रुपये के अनुसार 35 केंद्रों पर लगे लॉक की कीमत एक लाख 75 हजार होती है।
1200 से 12 हजार तक कीमत
विश्वविद्यालय ने इन लॉक को खरीदने की बजाय किराए पर लिया और उसके 25 लाख रुपये दिए गए। आरएफआइडी लॉक विक्रेता राजीव सिंघल ने बताया कि दो तरह के लॉक आते हैं। एक लॉक में लॉक को बायोमेट्रिक्स डिवाइस से जोड़ा जाता है, जिसकी कीमत 1200 रुपये है। होटलों में लगने वाले लॉक में आरएफआइडी कार्ड लगा होता है, इसकी कीमत 12 से 13 हजार रुपये होती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।