Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करोड़ों की ठगी के आरोपित बैंककर्मी पर एक और मुकदमा दर्ज, सोसायटी में निवेश पर अधिक ब्याज का लालच देकर रकम हड़पने का आरोप

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 10:06 PM (IST)

    आगरा में एक बैंक कर्मचारी अखिलेश पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप है। उसने लोगों को ज्यादा ब्याज का लालच देकर सोसायटी में निवेश करवाया और फिर पैसे हड़प लिए। एक और पीड़िता ने न्यायालय के आदेश पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अखिलेश उसकी पत्नी और बेटे पहले से ही कई मामलों में आरोपी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    करोड़ों की ठगी के आरोपित बैंककर्मी पर एक और मुकदमा दर्ज।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, आगरा। सोसायटी में रकम निवेश करने पर बैंक के मुकाबले अधिक ब्याज देने का लालच देकर लोगों के करोड़ों रुपये ठगने के आरोपित बैंक कर्मचारी अखिलेश पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा सुनवाई न करने पर पीड़िता के प्रार्थनापत्र पर न्यायालय के आदेश पर थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित, उसकी पत्नी और बेटे पर पहले से आधा दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकदमा दयालबाग के सरलाबाग की पूजा ने दर्ज कराया है। आरोप है कि कैलाश विहार का अखिलेश सिंह भारतीय स्टेट बैंक की जयपुर हाउस शाखा में क्लर्क हैं। उन्होंने अपनी सोसायटी शुरू की। खुद के साथ पत्नी सुषमा और बेटे आयुष राठौर को पदाधिकारी बनाया था।

    उन्होंने बैंक द्वारा सात से आठ प्रतिशत ब्याज मिलने और अपनी सोसायटी में निवेश करने पर 12 प्रतिशत ब्याज का लालच दिया। उन्होंने 50 हजार रुपये की एफडी करवा दी। समय पूरा होने पर तकादा करने पर पहले बहाने बनाते रहे। बाद में जानकारी हुई कि आरोपितों ने सैकड़ों लोगों को इसी तरह जाल में फंसा कर नौ करोड़ से अधिक रुपये ठगे हैं। इंस्पेक्टर राजीव त्यागी ने बताया कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Illegal Conversion Racket: मतांतरण गिरोह के 6 सदस्यों को जेल भेजा, आयशा सहित 4 की दोबारा रिमांड