करोड़ों की ठगी के आरोपित बैंककर्मी पर एक और मुकदमा दर्ज, सोसायटी में निवेश पर अधिक ब्याज का लालच देकर रकम हड़पने का आरोप
आगरा में एक बैंक कर्मचारी अखिलेश पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप है। उसने लोगों को ज्यादा ब्याज का लालच देकर सोसायटी में निवेश करवाया और फिर पैसे हड़प लिए। एक और पीड़िता ने न्यायालय के आदेश पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अखिलेश उसकी पत्नी और बेटे पहले से ही कई मामलों में आरोपी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, आगरा। सोसायटी में रकम निवेश करने पर बैंक के मुकाबले अधिक ब्याज देने का लालच देकर लोगों के करोड़ों रुपये ठगने के आरोपित बैंक कर्मचारी अखिलेश पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा सुनवाई न करने पर पीड़िता के प्रार्थनापत्र पर न्यायालय के आदेश पर थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित, उसकी पत्नी और बेटे पर पहले से आधा दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज हैं।
मुकदमा दयालबाग के सरलाबाग की पूजा ने दर्ज कराया है। आरोप है कि कैलाश विहार का अखिलेश सिंह भारतीय स्टेट बैंक की जयपुर हाउस शाखा में क्लर्क हैं। उन्होंने अपनी सोसायटी शुरू की। खुद के साथ पत्नी सुषमा और बेटे आयुष राठौर को पदाधिकारी बनाया था।
उन्होंने बैंक द्वारा सात से आठ प्रतिशत ब्याज मिलने और अपनी सोसायटी में निवेश करने पर 12 प्रतिशत ब्याज का लालच दिया। उन्होंने 50 हजार रुपये की एफडी करवा दी। समय पूरा होने पर तकादा करने पर पहले बहाने बनाते रहे। बाद में जानकारी हुई कि आरोपितों ने सैकड़ों लोगों को इसी तरह जाल में फंसा कर नौ करोड़ से अधिक रुपये ठगे हैं। इंस्पेक्टर राजीव त्यागी ने बताया कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।