Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Metro Work: तेज होगा आगरा मेट्रो का काम, टूटेगा फुटपाथ और अक्टूबर से हटेगी एमजी रोड की बैरीकेडिंग

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 02:48 PM (IST)

    यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने एमजी रोड का निरीक्षण कर मेट्रो निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। अक्टूबर से बैरिकेडिंग हटाने 75 मार्शल तैनात करने और गड्ढे भरने का कार्य शुरू होगा। मंडलायुक्त की नाराजगी के बाद यह फैसला लिया गया। 1260 करोड़ रुपये की लागत से 16 किमी लंबे कॉरिडोर का निर्माण होगा।

    Hero Image
    Agra Metro News: आगरा के एमजी रोड पर पिलर बनकर हो रहे तैयार। जागरण

    जागरण संवाददाता, आगरा। एमजी रोड और नेशनल हाईवे-19 पर उप्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) की मनमानी नहीं चलेगी। मंडलायुक्त शैलेंद्र सिंह की नाराजगी के बाद अब और भी तेजी से कार्य होगा। मंगलवार को यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार आगरा पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमजी रोड का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ बैठक की। पुलिस-प्रशासन के सहयोग से एमजी रोड का फुटपाथ तोड़ा जाएगा। यह जरूरत के हिसाब से टूटेगा। वहीं दिसंबर के बदले अब अक्टूबर से एमजी रोड की बैरीकेडिंग हटाने का कार्य चालू होगा। एक साथ 75 मार्शल की तैनाती होगी। रोड के गड्ढों को भरने और मिट्टी उठान का लगातार अभियान चलेगा।

    यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने रोड के निरीक्षण के बाद की बैठक

    दैनिक जागरण ने एमजी रोड पर यूपीएमआरसी द्वारा मनमाने तरीके से कार्य करने की खबरों को प्रकाशित किया था। मंडलायुक्त शैलेंद्र सिंह ने एमजी रोड पर लगातार जाम लगाने पर यूपीएमआरसी से रिपोर्ट मांगी थी। स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी के समय विशेष ध्यान देना के लिए कहा गया था। सभी गड्ढों को भरने और मिट्टी का उठान करने के लिए कहा था। मेट्रो की पाइलिंग का कार्य तेजी करने पर भी जोर दिया था।

    आगरा कॉलेज की प्रगति को देखा

    मंगलवार को यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार आगरा पहुंचे। एमजी रोड का निरीक्षण किया और आगरा कॉलेज स्टेशन की प्रगति को देखा। इसी स्टेशन पर पहला कॉरिडोर दूसरे कॉरिडोर से मिलेगा। स्टेशन का कार्य निर्धारित अवधि से पूर्व करने के लिए कहा। उन्होंने एमजी रोड पर नौ के बदले 10 रिग मशीनों से पाइलिंग के निर्देश दिए। पाइलिंग के तुरंत बाद मिट्टी के उठान के लिए कहा। बरसात के दौरान रोड पर बहकर आई मिट्टी का उठान दर्जनभर टीमों द्वारा किया जाएगा।

    प्रबंध निदेशक ने कहा कि दिसंबर के बदले अक्टूबर में ही बैरीकेडिंग को हटाया जाएगा। इसके लिए तेजी से कार्य करना होगा। सुभाष पार्क और धौलपुर हाउस के पास आधा दर्जन से अधिक पिलर बनकर तैयार हो गए हैं।

    इन कार्यों पर दिया जाएगा ध्यान 

    • एमजी रोड पर गलत तरीके से वाहन नहीं खड़े होंगे।
    • अभियान चलाकर एमजी रोड से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
    • एमजी रोड पर जरूरत के हिसाब से फुटपाथ को तोड़ा जाएगा।
    • 75 मार्शल द्वारा यातायात के संचालन में मदद की जाएगी।
    • दर्जनभर टीमें एमजी रोड पर मिट्टी का उठान और गड्ढों को भरेंगी।

    दिसंबर के बदले अक्टूबर से एमजी रोड से बैरीकेडिंग हटाने का कार्य चालू हो जाएगा। नवंबर तक सभी बैरीकेडिंग हट जाएगी। एमजी रोड का सुंदरीकरण होगा। बरसात के दौरान मिट्टी उठाने और गड्ढों को भरने के लिए अलग से टीम लगाई गई है। पंचानन मिश्र, संयुक्त महाप्रबंधक जनसंपर्क यूपीएमआरसी

    1260 करोड़ रुपये का है प्राेजेक्ट

    आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से कालिंदी विहार तक मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर 16 किमी लंबा है। यह 1260 करोड़ रुपये से बनेगा। इसमें 14 एलीवेटेड स्टेशन बनेंगे। एमजी रोड पर स्टेशन बनेंगे। सभी स्टेशन डिवाइडर के ठीक ऊपर बनेंगे। प्रत्येक स्टेशन में फुट ओवर ब्रिज बनेगा। प्रत्येक स्टेशन में दो लिफ्ट और दो एस्केलेटर होंगे।

    ये भी पढ़ेंः Badaun Flood Alert: गंगा-रामगंगा खतरे के निशान के पार! संभावित बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन की एडवाइजरी जारी

    ये भी पढ़ेंः हरिद्वार टनल पर चट्टान गिरने से रेल ट्रैक बंद: 21 ट्रेन रद्द, 15 घंटे से संचालन ठप; मुरादाबाद स्टेशन पर यात्री परेशान