Agra Metro: अब सगाई से लेकर किटी पार्टी तक, हर खास मौके का जश्न मनाने का अनोखा ठिकाना है आगरा मेट्रो
Agra Metro आगरा की मेट्रो ट्रेन अब केवल यात्रा के लिए ही नहीं बल्कि विभिन्न प्रकार के समारोहों के लिए भी एक लोकप्रिय स्थान बन गई है। सगाई से लेकर जन्मदिन और किटी पार्टी तक लोग मेट्रो में अपने खास मौकों को मना रहे हैं। यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा 500 रुपये की टोकन मनी जमा कराकर यात्री मेट्रो में अपने कार्यक्रमों का आयोजन कर सकते हैं।

जागरण संवाददाता, आगरा। Agra Metro: छह किमी लंबा मेट्रो रूट हर किसी को पसंद आ रहा है। मेट्रो में सगाई, जन्म दिवस से लेकर किटी पार्टी के आयोजन की संख्या बढ़ती जा रही है। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) द्वारा 500 रुपये की टोकन मनी जमा कराई जाती है। यात्रियों को टिकट अलग से लेनी पड़ती है। टोकन मनी से यूपीएमआरसी द्वारा गुब्बारे से लेकर अन्य सजावट की जाती है।
सात मार्च 2024 को छह स्टेशनों में मेट्रो का संचालन शुरू हुआ था। शुरुआत में फीस पांच हजार रुपये रखी गई थी फिर घटाकर 500 रुपये कर दिया गया।
महिलाओं ने की किटी पार्टी
शुक्रवार को ताज रायल सोसाइटी के जौली फ्रेंडस ग्रुप की महिलाओं ने किटी पार्टी की। महिलाओं ने ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे सहित अन्य गीतों की भी प्रस्तुति दी। संयुक्त महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्र ने बताया कि हाल ही में हल्दी से लेकर सगाई कार्यक्रम हो चुका है।
सिकंदरा मेट्रो स्टेशन की भूमि पर रार, रुक गया कार्य
सुल्तानपुरा रोड में एलीवेटेड मेट्रो ट्रैक का विवाद अभी तक सुलझ नहीं पाया है। अब नेशनल हाईवे-19 स्थित केके नगर मोड़ के पास सिकंदरा मेट्रो स्टेशन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने बिना 14,840 वर्ग मीटर भूमि हस्तांतरण के एलीवेटेड स्टेशन का कार्य चालू करा दिया। इससे नाराज फिरोजाबाद दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति ने मेट्रो का कार्य बंद करा दिया है। इसमें भूमि का सर्वे और यूटिलिटी चेकिंग भी शामिल है। टीडीआइ माल फतेहाबाद रोड से सिकंदरा तिराहा तक पहला कारिडोर 14 किमी लंबा है। इसमें 13 स्टेशन शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः खानपुर विधायक के आवास पर फायरिंग केस; एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, दो पुलिसवाले हटाए, IPS जितेंद्र मेहरा को दी जांच
ये भी पढ़ेंः 'कोई ऑप्शन नहीं बच रहा मरने के अलावा', गर्लफ्रेंड के टॉर्चर से परेशान होकर युवक ने किया सुसाइड; FB पर मिला वीडियो
फिरोजाबाद दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति की है 14,840 वर्ग मीटर भूमि
यूपीएमआरसी ने खंदारी रैंप से सिकंदरा तिराहा की तरफ कार्य तेज कर दिया है। अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक पिलर बन चुके हैं। ट्रैक बनाने का कार्य चल रहा है। नेशनल हाईवे-19 पर तीन स्टेशन आइएसबीटी, गुरु का ताल और सिकंदरा तिराहा होंगे। एक माह पूर्व यूपीएमआरसी ने केके नगर मोड़ के पास बैरीकेडिंग की थी। भूमि का सर्वे, मिट्टी के नमूने लेने और यूटिलिटी चेकिंग शुरू कर दी गई।
बिना भूमि हस्तांतरण के यूपीएमआरसी ने शुरू कर दिया था कार्य
फिरोजाबाद दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति की 14,840 वर्ग मीटर भूमि पर स्टेशन बनेगा। शासन स्तर पर अभी तक भूमि का हस्तांतरण नहीं हुआ है। सहकारी समिति द्वारा इसे लेकर विरोध जताया गया और कार्य बंद करा दिया गया। समिति ने बिना भूमि हस्तांतरण के कार्य न कराने की बात कही गई। वहीं संयुक्त महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्र ने बताया कि सिकंदरा स्टेशन का कार्य रोक दिया गया है। सुल्तानपुरा रोड पर रक्षा संपदा विभाग की आपत्ति के चलते कार्य बंद है।
15 दिनों में मुख्यमंत्री करते हैं समीक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 दिनों के अंतराल में मेट्रो प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हैं। सुल्तानपुरा रोड पर कार्य बंद होने की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी गई है। वहीं सिकंदरा स्टेशन की भी जानकारी भेजी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।