खानपुर विधायक के आवास पर फायरिंग केस; एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, दो पुलिसवाले हटाए, IPS जितेंद्र मेहरा को दी जांच
Roorkee News खानपुर विधायक के आवास पर हुई फायरिंग के मामले में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बड़ी कार्रवाई की है। सिविल लाइंस कोतवाली के उपनिरीक्षक राजीव उनियाल को सस्पेंड कर दिया गया है जबकि वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राठी को लाइन हाजिर किया गया है। इस मामले की जांच आईपीएस जितेंद्र मेहरा को सौंपी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, रुड़की। Roorkee News: खानपुर विधायक के रुड़की स्थिति आवासीय कार्यालय पर गुरुवार की सुबह हुई फायरिंग के मामले में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने सिविल लाइंस कोतवाली के उपनिरीक्षक राजीव उनियाल को सस्पेंड कर दिया है। वहीं कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राठी को लाइन हाजिर किया है। इस मामले की जांच एक दिन पहले ही आईपीएस जितेंद्र माहरा को सौपी गयी है।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
खानपुर विधायक के आवास पर गुरुवार अलसुबह हुई फायरिंग की घटना की जांच आईपीएस जितेंद्र मेहरा करेंगे। विधायक के आवास पर पुलिस के किस स्तर से चूक रही है, इसकी भी जांच होगी और संबंधित पर कार्रवाई होगी। फायरिंग मामले में पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। साथ ही, पुलिस टीमों की ओर से इस मामले में कई जगहों पर दबिश दी जा रही है।
जांच का सांकेतिक फोटो प्रयोग किया गया है।
नकाबपोश बदमाशों ने की थी फायरिंग
खानपुर विधायक उमेश कुमार के आवासीय कार्यालय पर गुरुवार अलसुबह करीब तीन बजे बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। फायरिंग की घटना के बाद बदमाश फरार हो गए थे। एक माह में दूसरी बार विधायक के आवास पर हुई फायरिंग से हड़कंप मच गया था। इस मामले में पुलिस ने विधायक के निजी सचिव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। वहीं, विधायक की सुरक्षा में हुई चूक को अब एसएपी प्रमेंद्र डोबाल ने गंभीरता से लिया है।
आइपीएस जितेंद्र मेहरा को सौंपी जांच
एसएसपी प्रमेद्र डोबाल ने इस मामले की जांच आइपीएस जितेंद्र मेहरा को सौंपी है। एसएसपी ने कहा कि विधायक के आवास पर कैसे गोली चली, किस स्तर से चूक हुई है। इसकी गहनता से जांच कराई जाएगी। जिस स्तर से इस मामले में चूक रही है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, इस मामले में शीघ्र ही बदमाशों की धरपकड़ की बात एसएसपी ने कही है।
सीसीटीवी फुटेज के बाद बदमाशाें की तलाश जारी
वहीं, विधायक उमेश कुमार के आवासीय कार्यालय पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस की टीम सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। फायरिंग के बाद बदमाश जिस रास्ते से फरार हुए थे। उन रास्तों में लगे करीब 20 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को पुलिस खंगाल रही है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि शीघ्र ही बदमाशों की धरपकड़ की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।