Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड: MLA उमेश कुमार के ऑफिस पर फायरिंग का मामला, विधायक हिरासत में... कुंवर की पत्नी ने दर्ज कराई FIR

    Roorkee News खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अंधाधुंध फायरिंग की। अब मामला गरमाता जा रहा है। विधायक उमेश कुमार और उनके साथियों को हिरासत में लिया गया है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। देहात क्षेत्र के विभिन्न स्थानों की पुलिस मौके पर पहुंची हैं। कुंवर की पत्नी ने उमेश पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

    By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 26 Jan 2025 11:26 PM (IST)
    Hero Image
    Roorkee: विभिन्न स्थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। Jagran

    जागरण संंवाददाता, रुड़की। Roorkee News: 26 जनवरी के दिन खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचकर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने फायरिंग की, जिसके बाद मामला गरमा गया। पुलिस ने चैंपियन को हिरासत में लिया। 

    उधर, देर रात विधायक उमेश कुमार और उनके कई साथियों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इसकी पुष्टि एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र डोबा ने की है।

    उमेश कुमार पर कुंवर की पत्नी ने दर्ज कराया केस

    बता दें कि खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की पत्नी रानी देवयानी ने भी खानपुर विधायक उमेश कुमार एवं अन्य लोगों के खिलाफ सिविल लाइन कोतवाली रूड़की में मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आरोप लगाया कि शनिवार की देर शाम को विधायक उमेश कुमार और उनके साथ कई लोग घर पर आए और फायरिंग की इसके बाद उनके आवास के गेट तोड़ने का प्रयास किया। तथा स्टाफ के कर्मचारियों को भी हथियार दिखाकर गाली-गलौज की। साथ ही कुँवर प्रणव चैंपियन और देवयानी को भी जान से मारने की धमकी दी गई

    नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने चैंपियन को हिरासत में लिया

    देहरादून: खानपुर में विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में ताबड़तोड़ गोलियां चलाने व कुछ लोगों के साथ मारपीट करने के बाद देहरादून पहुंचे पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को नेहरू कॉलोनी पुलिस ने हिरासत में लिया।

    दरअसल चैंपियन खानपुर में गोलियां चलाने व मारपीट की घटना के बाद देहरादून की तरफ आ गए। हरिद्वार पुलिस को जब चैंपियन के बारे में सूचना मिली तो उन्होंने दून पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने चैंपियन को जोगीवाला क्षेत्र पर रोककर थाने लेकर आ गई। बताया जा रहा है कि हरिद्वार पुलिस भी देहरादून पहुंचने वाली है।

    आवास पर ताबड़तोड़ फायरिंग

    रविवार को दोपहर के समय खानपुर विधायक उमेश कुमार के आवास पर उनके समर्थक इमरान और प्रेम सिंह चौहान आदि बैठे हुए थे। इसी दौरान कई गाड़ियों में सवार होकर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थक मौके पर पहुंच गए।

    उन्होंने आवास पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मिर्च पाउडर का स्प्रे कर दिया। इसके बाद चैंपियन और उनके समर्थकों ने पिस्तौल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया।

    तब तक खानपुर विधायक उमेश कुमार को किसी ने इस बात की सूचना दे दी। वह भी रुड़की पहुंच गए और इसके बाद यहां पर उनको किसी तरह से रोका गया। सूचना पाकर एसपी देहात और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

    मुकदमा दर्ज करने की तैयारी

    फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। फायरिंग की घटना के बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा था कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है और उनके शस्त्र जब्त नहीं होते हैं। तब तक वह शांति से नहीं बैठेंगे और उनके समर्थक गुस्से में हैं। जिनको वह बड़ी मुश्किल से रोके हुए हैं।

    बताते चलें कि एक दिन पहले ही पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ अपने सोशल मीडिया अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट की थी, जिसके बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार ने भी फेसबुक लाइव आकर चैंपियन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। वह उनके रुड़की और लंढौरा स्थित आवास भी पहुंचे थे।

    चैंपियन द्वारा विधायक उमेश कुमार के समर्थक को पीटने का आरोप है, जिसका नाम प्रेम सिंह चौहान है।

    पूरे जिले से पुलिस बल मंगाया

    वहीं हालात बिगड़ता देख पूरे जिले से पुलिस बल मंगा लिया गया है। कावड़ पटरी रोड पर यातायात को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसी रोड पर दोनों के आवास हैं और भीड़ को चैंपियन की आवास की तरफ जाने से रोका जा रहा है। वहीं खानपुर से बड़ी संख्या में उमेश के समर्थक रुड़की की ओर कूछ कर रहे हैं, जिसकी वजह से पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025: दल न बल, फिर दिल जीत गए निर्दल; राजनीतिक दलों को दिखाया आईना

    कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने इंटरनेट मीडिया की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

    पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने इंटरनेट एकाउंट से खानपुर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। इसके बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार भी तैश में आ गए थे। वह सबसे पहले तो रुड़की स्थित पूर्व विधायक के आवास पर पहुंच गए, लेकिन यहां पर चैंपियन नहीं मिले।

    पुलिस प्रशासन की परेशानी भी बढ़ी

    इसके बाद वह लंढौरा स्थित पूर्व विधायक के आवास पर पहुंच गए। जिस पर उन्होंने पूर्व विधायक को चेतावनी भरे अंदाज में ललकारा था। उसी की प्रतिक्रिया में इस हमले को माना जा रहा है।

    राज्य में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं

    कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में कांग्रे पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने बयान जारी करते हुए कहा कि जिस तरीके से खानपुर विधानसभा क्षेत्र पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक के बीच जंग का अखाड़ा बन गया है उससे राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है, कांग्रेस पार्टी लगातार कह रही है कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है। खानपुर में पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक खुलेआम गाली गलौज कर रहे हैं। गैंग के साथ एक दूसरे पर खतरनाक हथियार लहरा रहे हैं, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब प्रचारित और प्रसारित हो रहे हैं और पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है ।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025: अल्‍मोड़ा में बीजेपी को बड़ा झटका, कांग्रेसी भतीजे ने चाची को हराया