Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Crime: आगरा में पुलिस चकरघिन्नी, सुबह से तीसरी घटना, रेत दिया जूता कारखाना मालिक का गला

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 05 Aug 2022 08:46 AM (IST)

    Agra Crime शुक्रवार की शुरुआत ही हत्या और खुदकुशी से हुई है। चांदी व्यापारी की हत्या और ट्रैफिक कांस्टेबल के खुदकुशी करने के बाद अब रकाबगंज क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान में सो रहे जूता कारखाना मालिक की गला रेत कर हत्या का मामला सामने आया है।

    Hero Image
    Agra Crime: शुक्रवार सुबह जूता कारखाना मालिक का शव रकाबगंज क्षेत्र में मिला है।

    आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में शुक्रवार सुबह से पुलिस चकरघिन्नी बन चुकी है। सुबह की शुरुआत ही हत्याओं और खुदकुशी से हुई है। पहले सिकंदरा क्षेत्र में चांदी कारोबारी की हत्या, वहीं एत्माद्दौला इलाके में ट्रैफिक पुलिस में कांस्टेबल के खुदकुशी की घटना सामने आई। अब रकाबगंज क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में सो रहे जूता कारखाना मालिक की गला रेत कर हत्या कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः भाजपा नेता ने आगरा में की चांदी व्यापारी की हत्या

    शुक्रवार सुबह कारखाना मालिक का लहूलुहान शव निर्माणाधीन मकान में पड़ा मिला है। स्वजन ने पड़ोस में रहने वाले युवक और उसके परिवार के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। हत्या के पीछे अवैध संबंधों की आशंका जताई जा रही है। रकाबगंज क्षेत्र में छीपीटोला निवासी 25 वर्षीय सिकंदर का मकान बन रहा है। इसलिए उसका परिवार पड़ोस में एक मकान किराए पर लेकर रहता है। सिकंदर अपने निर्माणाधीन मकान में ही रात को सोता था।

    ये भी पढ़ेंः आगरा ट्रैफिक पुलिस में तैनात सिपाही ने मारी खुद को गोली

    गुरुवार रात को परिवार के लोगों के साथ खाना खाने के बाद सिकंदर अपनी निर्माणाधीन मकान में सोने चला गया। सुबह जब वह घर नहीं आया तो स्वजन ने निर्माणाधीन मकान में जाकर उसे देखा। वह लहूलुहान हालत में पड़ा था और गला कटा हुआ था। स्वजन ने पुलिस को सूचना दी। सीओ सदर अर्चना सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई। स्वजन ने आरोप लगाया है कि पड़ोस में रहने वाले बंटी और उसके परिवार के सदस्यों ने गला रेतकर सिकंदर की हत्या की है। सीओ सदर अर्चना सिंह का कहना है कि हत्या के पीछे अवैध संबंधों की आशंका जताई जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।