Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Big Breaking: आगरा में भाजपा कार्यकर्ता ने चांदी व्यापारी को गोली मारी, सिर कर दिया धड़ से अलग

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 05 Aug 2022 08:27 AM (IST)

    Agra Crime हत्यारोपित भाजपा के अनुसंगिक संगठन का पदाधिकारी। सिकंदरा के अरसेना गांव की घटना पीछे की सीट पर सिर और बाहर पड़ा था धड़। सिर को कहीं ले जाकर फेंकने की थी तैयारी गश्त के दौरान पुलिस ने भाजपा नेता समेत दो को दबोचा।

    Hero Image
    Agra Crime: मृतक चांदी कारोबारी नितिन का फाइल फोटो। दूसरे चित्र में थाने पहुंचे पिता एवं भाई।

    आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में शुक्रवार सुबह जघन्य हत्याकांड सामने आया है। भाजपा नेता ने चांदी व्यापारी को बहाने से अपने साथ ले जाकर सिकंदरा के गांव अरसेना में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद धारदार हथियार से उसका सिर धड़़ से अलग कर दिया। उसे कार में रखकर कहीं दूसरी जगह फेंकने की तैयारी थी। शुक्रवार की भोर में गश्त करती पुलिस ने अरसेना गांव से लगे जंगल में सड़क किनारे खड़ी कार को देख तो शक हुआ। पुलिस ने भागने की कोशिश करते भाजपा नेता और उसके साथी को दबोच लिया। कार के पास ही सिर विहीन लाश पड़ी थी। कार को चेक किया तो उसकी पिछली सीट कटा हुआ सिर रखा था। यह देख एकबारगी पुलिस के भी होश उड़ गए। हत्यारोपित टिंकू भार्गव भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का जिलाध्यक्ष है। वहीं मृतक चांदी व्यापारी नवीन वर्मा भाजपा गोपेश्वर मंडल का उपाध्यक्ष था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः रकाबगंज में रात को रेत डाला युवा जूता कारोबारी का गला

    सिकंदरा पुलिस शुक्रवार की भोर करीब साढ़े तीन बजे गश्त पर थी। इसी दौरान अरसेना गांव की सीमा से लगे जंगल के पास सड़क किनारे खड़ी कार पर उसकी नजर पड़ी। एक युवक कार के बाहर खड़े होकर अपने हाथ साफ कर रहा था।

    जबकि दूसरा कार के अंदर बैठा हुआ था। पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस कार के पास पहुंची तो देखा कि उसके बाहर जमीन पर सिर कटी लाश पड़ी हुई है। पिछली सीट पर कटा हुआ सिर पड़ा था। पुलिस ने युवकों से पूछताछ की एक ने अपना नाम टिंकू भार्गव निवासी बेलनगंज बताया। दूसरे ने अपना नाम अनिल बताया। टिंकू ने बताया कि वह भाजपा के एक अनुषंगिक संगठन का पदाधिकारी है।  

    जिसकी हत्या की थी, उसका नाम नवीन वर्मा निवासी तरकारी वाली गली लोहामंडी बताया। उसने चांदी व्यापारी को पहले शराब पिलाई। जिसके बाद गोली मारी और उसका सिर धारदार हथियार से काटकर धड़ से अलग कर दिया था। पुलिस ने चांदी व्यापारी के  स्वजन को हत्या की सूचना दी तो वह मौके पर पहुंच गए। भाई प्रवीन वर्मा ने पुलिस को बताया कि नवीन वर्मा चांदी व्यापारी थे। उनकी घर के बाहरी हिस्से में ही दुकान हैं। वह गुरुवार की दोपहर घर से निकले थे।

    ये भी पढ़ेंः ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने आगरा में तड़के मारी खुद को गोली

    शाम को घर नहीं आए तो आठ बजे पत्नी प्रीति ने नवीन को फोन किया। नवीन ने बताया कि वह टिंकू के साथ हैं। पंद्रह मिनट में घर आ रहे हैं। जब एक घंटे बाद भी वह नहीं आए तो बच्चों ने दोबारा फोन किया। नवीन का मोबाइल स्विच आफ हो गया था। जिस पर स्वजन ने टिंकू का नंबर मिलाया तो वह भी बंद था। स्वजन नवीन की तलाश में जुट गए।

    शुक्रवार की सुबह पुलिस का उनके पास फाेन पहुंचा। स्वजन ने मौके पर पहुंचकर धड़ और सिर की पहचान नवीन वर्मा के रूप में की। स्वजन ने बताया छत्ता के बेलनगंज का रहने वाला हत्यारोपित टिंकू भार्गव खुद को भाजपा के अनुसंगिक संगठन का पदाधिकारी बताता है। इंस्पेक्टर सिकंदरा आनंद कुमार शाही के अनुसार हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

    दोस्त की कार लेकर गया था भाजपा नेता, बदल दिया था नंबर

    भाजपा नेता ने जिस कार से चांदी व्यापारी को लेकर आए थे। बताया जाता है कि किसी दोस्त की थी। जिसकी नंबर प्लेट बदल दी थी। जिससे कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कार आ भी जाए तो उसका नंबर गलत होने के चलते वह पकड़ में नहीं आएंगे।

    धड़ और सिर को अलग-अलग फेंकने की थी तैयारी

    चांदी व्यापारी के शव की पहचान न हा सके, इसलिए हत्यारोपितों ने उसका सिर और धड़ अलग कर दिया था। धड़ को अरसेना के जंगल के पास छोड़ने के बाद वह उसका सिर कहीं और ले जाकर फेंकने की तैयारी में थे। दोनों अलग-अलग मिलने से मरने वाले की पहचान आसानी से नहीं हो पाती। यही नहीं उन्होंने हत्या करने के बाद मरने वाले के कपड़े भी निकाल दिए थे। जिससे कि स्वजन या कोई अन्य कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान नहीं कर सके।