Agra Crime: आगरा में तड़के सिपाही ने लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट नहीं
Agra Crime आगरा के ट्रैफिक लाइन में तैनात सिपाही ने शुक्रवार तड़के चार बजे उठाया आत्मघाती कदम। मूल रूप से भरथना के रहने वाले सिपाही की इस समय ड्यूटी इस समय ट्रैफिक पुलिस की क्रेन पर थी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी पहुंचे मौके पर।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा ट्रैफिक लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल कुबेर सिंह ने शुक्रवार तड़के अपने घर में लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ेंः आगरा में तड़के भाजपा नेता ने की चांदी व्यापारी की हत्या, सिर कर दिया धड़ से अलग
इटावा में भरथना थाना क्षेत्र के नगला राजा गांव के रहने वाले 59 वर्षीय कुबेर सिंह ट्रैफिक लाइन में ड्यूटी कर रहे थे। वर्तमान में वे क्रेन चला रहे थे और थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में कालिंदी विहार में घर बना रखा था। गुरुवार रात 9:00 बजे वे ड्यूटी के बाद घर पहुंचे। खाना खाकर वह घर में सो गए। तड़के 4:00 बजे घर में उनकी पत्नी चंद्रकांति बेटी आरती भतीजी लक्ष्मी और भतीजा कृष्णा एक कमरे में सो रहे थे। तभी उनकी पत्नी ने गोली चलने की आवाज सुनी।
इसके बाद वे दौड़कर हॉल में पहुंची तो वहां कुबेर सिंह खून से लथपथ पड़े हुए थे। उनकी लाइसेंसी रायफल भी पास में ही पड़ी थी। पति को इस हालत में देखकर वह घबरा गई। चीख-पुकार सुनकर परिवार के अन्य सदस्य और आसपास के लोग पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई।
ये भी पढ़ेंः आगरा के रकाबगंज में जूता कारोबारी का रात को रेत डाला गला
एसएसपी प्रभाकर चौधरी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्वजन से जानकारी की लेकिन खुदकुशी का कोई कारण स्पष्ट नहीं हुआ। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला विनोद कुमार का कहना है कि कॉन्स्टेबल कुबेर सिंह ने खुदकुशी की है। कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।