Agra Metro: इस रूट पर मेट्रो ट्रैक बिछाने का कार्य जल्द शुरू, बिजलीघर चौराहा तक अंडरग्राउंड ट्रैक तैयार
Agra Metro यूपीएमआरसी एमजी रोड पर मेट्रो ट्रैक बिछाने का कार्य शुरू करने जा रहा है जो एक महीने से अधिक चलेगा। पहले चरण में अवंतीबाई चौराहा से सुभाष पार्क तक का क्षेत्र शामिल होगा। भगवान टाकीज चौराहा से अवंतीबाई चौराहा तक दूसरा कॉरिडोर बनाया जा रहा है। एसएन मेडिकल कॉलेज से बिजलीघर चौराहा तक भूमिगत ट्रैक तैयार है। हाईवे पर एलिवेटेड स्टेशनों का निर्माण भी चल रहा है।

जागरण संवाददाता, आगरा। उप्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम एमजी रोड पर इसी सप्ताह से मेट्रो ट्रैक बिछाने का कार्य चालू करेगी। यह कार्य एक माह से अधिक तक चलेगा। यह कार्य रात 11 से सुबह पांच बजे तक होगा। एमजी रोड की आधी लेन को बंद रखा जाएगा। पहले चरण में अवंतीबाई चौराहा से सुभाष पार्क तक के क्षेत्र को शामिल किया गया है।
भगवान टाकीज चौराहा से अवंतीबाई चौराहा तक एमजी रोड साढ़े छह किमी लंबी है। यह मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर में आता है। दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से कालिंदी विहार तक 16 किमी लंबा है। इसमें 14 एलीवेटेड स्टेशन बनेंगे।
यूपीएमआरसी ने शुरू की तैयारी, तेजी से बन रहे हैं पिलर
एमजी रोड पर 10 रिग मशीन से पाइलिंग चल रही है। अब तक 50 से अधिक पिलर बनकर तैयार हो गए हैं। यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि इस माह से मेट्रो ट्रैक बिछाने का कार्य चालू होगा।
पहले चरण में अवंतीबाई चौराहा से सुभाष पार्क तक का क्षेत्र शामिल
उधर, एसएन मेडिकल कॉलेज से बिजलीघर चौराहा तक भूमिगत ट्रैक बनकर तैयार हो गया है। पटरी बिछाने का कार्य अंतिम चरण में है। एक माह के बाद परीक्षण होगा। आरबीएस कालेज से एसएन मेडिकल कालेज तक पटरी बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है।
हाईवे पर चल रहा तेजी से कार्य
नेशनल हाईवे-19 स्थित आईएसबीटी से सिकंदरा तिराहा तक एलीवेटेड मेट्रो स्टेशनों का निर्माण चल रहा है। चार रिग मशीनों से पाइलिंग चल रही है। अब तक 25 पिलर बनकर तैयार हो गए हैं। 10 माह में खोदाई का कार्य पूरा होगा। रिग मशीनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। हाईवे पर तीन स्टेशन बनेंगे जिसमें सबसे पहले आईएसबीटी, गुरु का ताल और सिकंदरा तिराहा स्टेशन शामिल हैं। इन सभी स्टेशनों में फुट ओवर ब्रिज भी बनेंगे। हाईवे के दोनों तरफ प्रवेश और निकास द्वार होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।