UP News: कहां बनेगा कन्वेंशन सेंटर... मॉडल देखकर एडीए उपाध्यक्ष एम. अरून्मोली से बोले सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एडीए अटलपुरम में 5.04 हेक्टेयर भूमि पर कन्वेंशन सेंटर बनाएगा जिसकी लागत लगभग 140 करोड़ रुपये होगी। पहले यह योजना एत्मादपुर मदरा में थी लेकिन भूमि की कमी के कारण इसे अटलपुरम में स्थानांतरित कर दिया गया। कन्वेंशन सेंटर में ऑडिटोरियम होटल और अन्य आधुनिक सुविधाएं होंगी। ग्वालियर रोड पर सुनियोजित विकास होगा।

जागरण संवाददाता, आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एडीए द्वारा विकसित की जा रही टाउनशिप अटलपुरम के थ्री-डी मॉडल का अवलोकन करते समय उसमें बनने वाले कन्वेंशन सेंटर की जानकारी की।
एडीए उपाध्यक्ष एम. अरून्मोली से उन्होंने पूछा कि, टाउनशिप में कन्वेंशन सेंटर किस स्थान पर बनाया जाएगा? एडीए उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को बताया कि, टाउनशिप में 5.04 हेक्टेयर (करीब 12.4541 एकड़) भूमि कन्वेंशन सेंटर के लिए आरक्षित की गई है। टाउनशिप के तीसरे चरण में सेक्टर 10 व 11 की भूमि में कन्वेंशन सेंटर बनेगा। इस पर करीब 140 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
अटलपुरम में एडीए ने 5.04 हेक्टेयर भूमि की है सेंटर को आरक्षित
आगरा में विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त कन्वेंशन सेंटर के निर्माण की योजना शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। एडीए ने पूर्व में एत्मादपुर मदरा स्थित भूमि में अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर बनाने को आर्किटेक्ट फर्म मैसर्स सिक्का से डिजाइन तैयार कराया था। एत्मादपुर मदरा में फ्रंट की भूमि उपलब्ध नहीं होने से लंबे समय से कन्वेंशन सेंटर अटका हुआ था।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर एत्मादपुर मदरा से किया गया है शिफ्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दौरे में कन्वेंशन सेंटर की योजना को अटलपुरम में शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद एडीए ने बोर्ड बैठक से इसके प्रस्ताव पर अनुमोदन प्राप्त किया। आर्किटेक्ट मैसर्स सिक्का द्वारा नए सिरे से कन्वेंशन सेंटर का डिजाइन तैयार किया जा रहा है। कन्वेंशन सेंटर टाउनशिप का हृदय होगा। सेक्टर 10 व 11 में इसके लिए भूमि आरक्षित की गई है, जिसका अधिकांश भाग सेक्टर 10 में है।
एडीए के मुख्य अभियंता आरआरपी सिंह ने बताया कि कन्वेंशन सेंटर का निर्माण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर होगा। इस पर अभी वैचारिक निर्णय लिया जाना है।
आडिटोरियम व होटल बनेगा
कन्वेंशन सेंटर में 2000 लोगों की क्षमता वाला आडिटोरियम होगा। इसके ऊपर कांफ्रेंस हाल, मीटिंग रूम बनाए जाएंगे। कन्वेंशन सेंटर में सबसे ऊपर होटल व रेस्टोरेंट बनाए जाएंगे। होटल में सुइट्स के साथ कमरे बने होंगे। इनसे 12 किमी दूर ताजमहल दिखाई देने की बात कही जा रही है। मैदान में हेलीपैड व खेलकूद सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।
टाउनशिप के सेक्टर एक में आवासीय भूखंडों की स्थिति
श्रेणी, संख्या, क्षेत्रफल, पंजीकरण शुल्क आरक्षित, पंजीकरण शुल्क सामान्य ईडब्ल्यूएस
- 81, 33 से 40 वर्ग मीटर, 59000 रुपये, 118000 रुपये
- एलआइजी, 78, 41 से 50 वर्ग मीटर, 73750 रुपये, 147500 रुपये
- एमआइजी-1, 75, 51 से 74 वर्ग मीटर, 110625 रुपये, 221250 रुपये
- एमआइजी-3, 80, 101 से 150 वर्ग मीटर, 221250 रुपये, 442500 रुपये
- एचआइजी, 8, 151 से 300 वर्ग मीटर, 442500 रुपये, 885000 रुपये
आरक्षण व्यवस्था वर्ग, प्रतिशत -अनुसूचित जाति, 21 -अनुसूचित जनजाति, 2 -अन्य पिछड़ा वर्ग, 27 -दिव्यांग, 5 -वरिष्ठ नागरिक, 10 -सांसद, विधायक व स्वतंत्रता सेनानी, 5 -50 वर्ष से अधिक के सरकारी कर्मचारी व सुरक्षा सेवा कर्मचारी, 5 -एडीए, उप्र आवास एवं विकास परिषद, जलकल, नगर निगम व निकाय कर्मी, 2
ग्वालियर रोड होगा सुनियोजित विकास
एडीए की टाउनशिप लांच होने से ग्वालियर रोड पर सुनियोजित विकास की शुरुआत होगी। अब तक यहां अवैध कालोनियां काटे जाने से अनियोजित विकास हो रहा था। टाउनशिप बनने से ग्वालियर रोड, सैयां, धनौली और आसपास रहने वाले लोग टाउनशिप में भूखंड लेना पसंद करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।