Agra Accident: टाटा मैजिक और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोगों की मौत, चार घायल; अलीगढ़ रोड पर हुआ हादसा
Agra Accident आगरा के खंदौली में एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हाथरस मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक और टाटा मैजिक की टक्कर से यह हादसा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया और हादसे के घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जारगण संवाददाता, आगरा। Agra Accident: आगरा में खंदौली के पीली पोखर में बुधवार सुबह सात बजे टाटा मैजिक और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मृत्यु हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। टाटा मैजिक में सवार लोग धौलपुर से शादी समारोह से कैटरिंग का सामान लेकर अलीगढ़ जा रहे थे। सभी हरियाणा के रहने वाले थे। मरने वाले एक व्यक्ति की पहचान मंदीप के रूप मे हुई है। दो अन्य की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
आगरा से अलीगढ़ जा रही थी मैजिक
घटना सुबह सात बजे की है। आगरा से टाटा मैजिक अलीगढ् की तरफ जा रही थी। इसी दौरान सादाबाद की ओर से आते तेज रफ्तार ट्रक ने टाटा मैजिक को टक्कर मार दी। गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। टाटा मैजिक में सवार लोगों की चीखें सुनकर जुटे राहगीरों ने उसमें फंसे लोगो को बाहर निकाला। तब तक तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी थी। घायलों को पुलिस ने एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया।
क्षतिग्रस्त टाटा मैजिक को रास्ते से हटाकर शुरू कराया यातायात।
कैटरिंग का काम करते हैं सभी
पुलिस के अनुसार मरने वालों तीन लोगों में मंदीप की पहचान हो सकी है। घायलों के नाम पवन सिंह, अमन निवासी बलरामपुर थाना सेक्टर 21 जिला कैथल हरियाणा और दीपक व एक अज्ञात है। हादसे में घायल हुए लोग कैटरिंग का काम करते हैं।
चालक को झपकी लगने से टकराई कार, दंपती और बच्चों समेत पांच घायल
फतेहाबाद थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चालक को झपकी लगने से कार आगे जा रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में महाकुंभ से लौट रहे नरेला दिल्ली के रहने वाले रजनीश उनकी पत्नी स्वर्ण लता, बेटे अमन व अलभ्य एवं चालक राहुल निवासी रेवाड़ी हरियाणा घायल हो गए।
लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में टक्कर के बाद बस में लगी आग, आठ सवारियां घायल
फतेहाबाद में लखनऊ एक्सप्रेसवे 20 किलोमीटर पर मंगलवार रात दो बजे दिल्ली से बइराइच जा रही प्राइवेट बस ने खड़े ट्रक मे टक्कर मार दी। जिससे बस में आग लग गई। हादसे से बस में सवार 60 से अधिक सवारियों में चीख-पुकार मच गई। समय रहते सभी सवारियों का सकुशल बाहर निकाल लिया गया। हादसे में आठ सवारियां मामूली घायल हो गईं। जिन्हें सीएचसी फतेहाबाद में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
प्राइवेट बस वैशाली बस सर्विस की बस दिल्ली से 60 से अधिक सवारियों को लेकर बहराइच जा रही थी।फतेहाबाद में लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 20 किलोमीटर पर बस ने किनारे पर पीली पट्टी पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। जिससे बस में आग लग गई। सवारियों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई।
ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: 20 को पश्चिमी यूपी में बारिश और कई जिलों में गिर सकती है बिजली! देखिए IMD का लेटेस्ट अपडेट
ये भी पढ़ेंः Deh Vyapar: नौकरी को बुलाया और बंधक बनाकर कराया देह व्यापार... बुद्धा स्पा सेंटर से पकड़ी युवती ने बताई कड़वी हकीकत
घायलों को कराया भर्ती
चालक-परिचालक बस छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने घायलों को फतेहाबाद सीएचसी पर भर्ती कराया।बस की डिग्गी में रखा सामान जलकर राख हो गया। छत पर रखा सवारियों का अधिकांश जल गया।फायर ब्रिगेड ने एक घंटे प्रयास के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया जा सका। ट्रक चालक सांबरलाल निवासी लक्ष्मीपुरा जिला अजमेर राजस्थान राजसमंद से स्टोन लेकर लखनऊ जा रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।