Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather Update: 20 को पश्चिमी यूपी में बारिश और कई जिलों में गिर सकती है बिजली! देखिए IMD का लेटेस्ट अपडेट

    UP Weather Update लखनऊ में मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में हल्की वृद्धि की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ इलाकों में बारिश की भी संभावना है। दूसरी ओर लखनऊ का वायु गुणवत्ता सूचकांक 221 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी में आता है।

    By Vivek Rao Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 19 Feb 2025 07:24 AM (IST)
    Hero Image
    UP Weather Update: यूपी में हल्की बारिश का अनुमान है।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ।  UP Weather Update: फरवरी की ठंड के बावजूद प्रदेश में गर्मी का असर दिखने लगा है। मंगलवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान प्रयागराज में दर्ज किया गया, जहां पारा 32.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, लखनऊ में दिनभर बादलों की आवाजाही के कारण धूप-छांव की स्थिति बनी रही। आगे अभी तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिनभर मौसम शुष्क बना रहा, हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।

    हल्की बारिश और कहीं पर वज्रपात की संभावना

    मौसम विभाग के अनुसार, 20 फरवरी को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में हल्की वर्षा और कहीं-कहीं वज्रपात की संभावना है। मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि बुधवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन देर रात और सुबह कोहरे की चादर छाई रह सकती है।

    तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है

    मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है।

    तराई में गुरुवार को फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

    पीलीभीत। तराई के जिले में गुरुवार को फिर मौसम का मिजाज बदलने का पूर्वानुमान है। इस दौरान आसमान पर बादल उमड़ने के साथ ही हल्की बरसात होने की संभावना है। मौसम के मिजाज में बदलाव का कारण पश्चिमी विक्षोभ बताया गया है। मंगलवार को सुबह आसमान साफ रहा। ऐसे में खुलकर धूप खिली। दिन चढ़ने के साथ ही धूप में तेजी आने से मौसम का मिजाज गर्म होने लगा।

    दिन में तेज धूप

    पिछले कई दिनों से तराई के जिले में तापमान में वृद्धि हो रही है। दिन में तेज धूप के कारण लोग गर्मी महसूस करने लगते हैं। धूप में निकलने के दौरान गर्म कपड़े असहज लगने लगते लेकिन शाम ढलते ही लोगों को ठंड का अहसास होने लगता है। रात के बाद प्रात: धूप खिलने से पहले तक ठंड का असर बना रहता है।

    दो दिन का ये है अनुमान

    राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी डा. शैलेंद्र सिंह ढाका ने पंतनगर स्थित कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के हवाले से जानकारी दी कि तराई के जिले में सोमवार की रात न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। डा. ढाका के अनुसार 20-21 फरवरी को आसमान पर बादल उमड़ने के साथ ही हल्की बरसात होने का पूर्वानुमान है।

    लखनऊ की वायु गुणवत्ता खराब

    मंगलवार को लखनऊ का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 221 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है। शहर के विभिन्न इलाकों में वायु गुणवत्ता भिन्न रही। लालबाग में एक्यूआइ सबसे अधिक 283 दर्ज किया गया, जबकि तालकटोरा में यह 266 रहा, जो खराब स्तर पर था। वहीं, कुकरैल क्षेत्र की वायु गुणवत्ता औसत दर्ज की गई।

    ये भी पढ़ें: UP Weather Update: 24 घंटे में बदलेगा यूपी का मौसम, दिन की तेज धूप के बाद इन जिलों में पड़ेगी बारिश!

    ये भी पढ़ें: Weather Update: बारिश तो कहीं बर्फबारी की संभावना, पहाड़ों पर अगले 6 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?