Agniveer Bharti: सेना में भर्ती होने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर, सीईई के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
Agniveer Recruitment भारतीय सेना में अग्निवीर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। सेना भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आने वाले 12 जिलों के युवा अग्निवीर भर्ती की सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 12 मार्च से शुरू हो चुके हैं। 10वीं और 8वीं पास युवा क्लर्क स्टोर कीपर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए 17 से 21 आयु वर्ग में पंजीकरण करा सकते हैं।
जागरण संवाददाता, आगरा। भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आगरा के सेना भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आने वाले 12 जिलों के युवा अग्निवीर भर्ती की सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 12 मार्च से करना शुरू कर चुके हैं। क्लर्क, स्टोर कीपर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए 17 से 21 आयु वर्ग के 10वीं और आठवीं पास युवा पंजीकरण करा सकते हैं।
सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) आगरा के अंतर्गत आने वाले अलीगढ़, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर, मैनपुरी, मथुरा और आगरा के युवा अब सेना का हिस्सा बनेंगे।
ट्रेड्समैन, क्लर्क, स्टोर कीपर समेत अन्य वर्ग के लिए पंजीकरण कर सकेंगे युवा
अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए 10वीं और आठवीं पास युवा पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण 12 मार्च से ऑनलाइन किए जा रहे हैं, 10 अप्रैल 2025 तक किए जाएंगे। अग्निवीरों की भर्ती में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थी की सेना भर्ती रैली का हिस्सा बनेंगे। 17-1/2 वर्ष से 21 वर्ष की आयु वर्ग के अभ्यर्थी इसके लिए पात्र हैं।
आइटीआइ और पॉलिटेक्निक जरूरी
अग्निवीर तकनीकी ट्रेड में प्रवेश के लिए पॉलिटेक्निक और आइटीआइ डिप्लोमा अनिवार्य होगा। बिना डिप्लोमा तकनीकी ट्रेड के लिए पंजीकरण अमान्य होगा। ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, उड़िया, बंगाली, उर्दू, गुजराती, मराठी और असमिया में आयोजित होगी। सभी अभ्यर्थी joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद, अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी होगा।
दो श्रेणियों के लिए कर सकेंगे आवेदन
इस वर्ष से अभ्यर्थी अपनी पात्रता के आधार पर अग्निवीर प्रविष्टि की किसी भी दो श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। दो विकल्प चाहने वाले अभ्यर्थियों को दो श्रेणियों के फार्म अलग-अलग भरने होंगे। अपनी पसंद की श्रेणियों से संबंधित दो ऑनलाइन सीईई के लिए उपस्थित होना होगा।
शारीरिक फिटनेस टेस्ट व शारीरिक माप परीक्षण
इस वर्ष से शारीरिक फिटनेस टेस्ट व शारीरिक माप परीक्षण उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को अनुकूलनशीलता परीक्षण (अडाप्टेबिलिटी टेस्ट) भी पास करना होगा। इसमें परखा जाएगा कि अभ्यर्थी सैन्य जीवन की चुनौतियों के अनुकूल हैं या नहीं। आवेदक इस परीक्षा के बाद ही मेडिकल परीक्षा और आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।